Vivo लाया सस्ता 5G फोन 

मिलेगा 50MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी

26 Sep 2023 

Aajtak.in

Vivo ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नया हैंडसेट लॉन्च किया है, जिसका नाम vivo Y56 5G है. इस बार कंपनी ने 4GB+128GB स्टोरेज का नया वेरिएंट पेश किया है, जबकि इस हैंडसेट का 8GB+128GB का स्टोरेज वेरिएंट पहले से मौजूद है. 

Vivo लाया अफोर्डेबल फोन

vivo Y56 4GB + 128GB की कीमत 16,999 रुपये है, जबकि 8GB+128GB  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18999 रुपये है. आइए इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Vivo Y56 की कीमत 

vivo Y56 में 6.58 Inch का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो Vivid कलर डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 2.5D कर्व्ड और राउंडेड कॉर्नर दिए हैं, जो स्मार्टफोन पर बेहतर ग्रिप को बनाता है. 

vivo Y56 के फीचर्स 

vivo Y56 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 चिपसेट पर काम करता है. इसके साथ 4GB + 128GB और  8GB+128GB  स्टोरेज वेरिएंट मिलती है.

Vivo Y56 का प्रोसेसर 

वीवो के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसमें फुल डे का बैटरी बैकअप मिलता है. 

Vivo Y56 की बैटरी 

Vivo Y56 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसमें 2MP bokeh का कैमरा है.  

Vivo Y56 का कैमरा सेटअप 

Vivo Y56 के कैमरा सेटअप को लेकर कंपनी का दावा है कि यह दिन और रात में अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है. इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

दिन में रात में अच्छी फोटो

Vivo Y56 में  Android 13 पर काम करने वाला  FunTouch OS 13 मिलेगा. कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा. 

Vivo Y56 के अन्य फीचर्स 

Vivo Y56 स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट में आता है, जो Orange Shimmer और Black Engine हैं. यह दोनों वेरिएंट काफी आकर्षक हैं. 

दो वेरिएंट