Vi ने लॉन्च की 5G सर्विस, पेश किए अनलिमिटेड 5G डेटा वाले रिचार्ज 

20 Mar 2025

Credit: Getty Images

Vodafone Idea (Vi) ने भारत में 5G की सर्विस को मंगलवार से शुरू कर दिया है. अभी ये 5G सर्विस की शुरुआत मुंबई शहर से हुई है.

Vi ने पेश की 5G सर्विस 

Credit:Getty Images

Vi जल्द ही दिल्ली, बिहार, कर्नाटक और पंजाब में 5G सर्विस के शुरू करने जा रहा है. हालांकि कंपनी ने कोई टाइमलाइन नहीं बताई है. 

इन शहरों में जल्द होगी शुरू

Credit: Credit name

कंपनी ने् इसके साथ एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जो 5G कनेक्टिविटी को लेकर डिटेल्स शेयर करती है. यहां 5G कनेक्टिविटी वाले एरिया, एलिजिबल हैंडसेट और प्लान्स को चेक कर सकते हैं.  

कंपनी ने तैयार किया पेज

Credit: Reuters 

अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए कंपनी ने नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान को पेश किया है. इसमें दो प्रीपेड और 4 पोस्टपेड प्लान हैं. 

प्रीपेड और पोस्टपेट प्लान 

Credit: Reuters

Vi के द्वारा 5G के लिए तैयार किए गए पेज पर कुछ चुनिंदा शहरों के नाम दिए हैं. यहां 5G प्लान्स को भी लिस्टेड किया है. 

अपने शहर का नाम देखें 

Credit: Reuters

Vi पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स में दो प्रीपेड प्लान हैं. इसमें एक 299 रुपये का है, जो अनलिमिटेड 5G, कॉलिंग और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. नॉन 5G एरिया में डेली 1GB डेटा की लिमिट है.

दो प्रीपेड प्लान

Credit: Reuters

Vi का 349 रुपये का भी प्लान है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

349 रुपये का प्लान 

Credit: Credit name

Vi की तरफ से अनलिमिटेड 5G डेटा एलिजिबल डिवाइसों को मिलेगा. यहां आप अपने हैंडसेट की एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं. 

चेक करनी होगी एलिजिबिलिटी 

Credit:Getty Images

Vi की तरफ से 5G डेटा की सर्विस पोस्टपेड प्लान में शामिल किया है. Vi पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, पोस्टपेड यूजर्स के लिए करीब 4 प्लान्स हैं. 

पोस्टपेड के भी प्लान

Credit:Getty Images