Vi ने कम कर दी वैलिडिटी, इन दो रिचार्ज पर पड़ेगा असर, ये है कीमत

19 Sep 2024

सभी टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान को महंगा किया था और अब Vodafone Idea Limited (VI) ने अपने दो रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को भी कम कर दिया है. 

VI के दो रिचार्ज 

Vi के ये रिचार्ज प्लान्स 666 रुपये और 479 रुपये के हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को पहले के मुकाबले कम वैलिडिटी मिलेगी. 

इन प्लान की वैलिडिटी कम हुई

Vi के 479 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पहले 56 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, अब ये वैलिडिटी 48 दिन कर दी है.  

Vi का 479 रुपये का रिचार्ज 

रिचार्ज प्लान के अन्य बेनेफिट्स पहले जैसे ही हैं. इस प्लान में यूजर्स को डेली 1GB Data मिलेगा. 

479 रुपये के प्लान के बेनेफिट्स 

Vi के 479 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसके अलावा 100 SMS मिलते हैं. 

अनलिमिटेड कॉलिंग 

Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पहले 77 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, अब ये वैलिडिटी 64 दिन की हो गई है. 

Vi का 666 रुपये वाला प्लान 

Vi के 666 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. 

कितना मिलेगा डेटा 

Vi के 666 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें डेली 100 SMS मिलेंगे. 

अनलिमिटेड कॉल 

इस प्लान में यूजर्स को Hero Unlimited की सुविधा मिलेगी. इसमें Unlimited Night Data का फायदा मिलेगा. इसमें दोपहर 12 बजे से सुबह 6 बजे तक का टाइम होता है.  

Hero Unlimited का फायदा