23 Dec 2024
Credit: AI Image
कड़ाके की सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और बहुत से लोग अपने घर को गर्म करने के लिए हीटर आदि का इस्तेमाल करते हैं. आज आपको खास हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
यहां आज आपको बेहद ही खास रूम हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप दीवार पर टांग सकते हैं. यह आपको रूम Split AC के जैसा एक्सपीरियंस देगा.
Credit: AI Image
इससे आप अपने बच्चों को इस हीटर से दूर रख सकते हैं. साथ ही यह आपके घर को एक बेहतरीन लुक दे सकते हैं.
Credit: AI Image
AC की तरह दीवार पर टांगने वाले इन रूम हीटर को Wall-Mounted Heater कहा जाता है. बाजार में इन्के कई ऑप्शन मौजूद हैं.
Credit: AI Image
Wall-Mounted Heater को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. इसे ऑन-ऑफ और टेंप्रेचर आदि बदलने के लिए रिमोट मिलता है. हालांकि फिजिकल बटन्स का भी ऑप्शन है.
Credit: AI Image
Wall-Mounted Heater की इंस्टॉलेशन बहुत ही सिंपल है. इसे आप घर के किसी भी कौने में टांग सकते हैं.
Credit: AI Image
Wall-Mounted Heater आपको अलग-अलग वेबसाइट और प्राइस सेगमेंट में देखने को मिल जाएंगे. जब हमने इसको ऑनलाइन सर्च किया, तो यह 3 हजार रुपये से लेकर 4 हजार रुपये तक है.
Credit: AI Image
Wall-Mounted Heater के अंदर ओवर हीट प्रोटेक्शन का फीचर मिलेगा. ऐसे में अगर आप इसे ऑन करके भूल जाते हैं तो यह ऑटोमैटिक ऑफ हो जाएगा.
Credit: AI Image
Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि यह Wall-Mounted Heater सिर्फ 10dB का साउंड जनरेट करता है, जो बहुत ही कम है.
Credit: AI Image