क्या आप भी यूज करते हैं Calculator App? iPhone यूजर्स के लिए जारी चेतावनी

31 Dec 2024

Credit: AI Image

फोन पर बहुत से लोग Calculator का इस्तेमाल करते हैं, जहां वे अपनी छोटी-मोटी कैलकुलेशन को करते हैं. यहां एक iPhone यूजर्स ने सभी के लिए वॉर्निंग जारी की है.

फोन पर चलाते हैं कैलकुलेटर 

Credit: AI Image

Apple iPhone यूजर्स ने TikTok Video का इस्तेमाल करके एक मैसेज शेयर किया है और दूसरे यूजर्स को वॉर्निंग दी है. इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

सामने आया वीडियो 

Credit: AI Image

यूजर्स ने कहा, Apple iPhone के Calculator App में हिस्ट्री सेव होती है. उस हिस्ट्री के खुलासे से आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है.

स्टोर होती है हिस्ट्री 

Credit: AI Image

दरअसल, अन्य Calculator App की तरह ही iPhone का कैलकुलेटर ऐप भी केलकुलेशन हिस्ट्री को स्टोर करता है. 

कई ऐप करते हैं ये काम 

Credit: AI Image

कई यूजर्स बेसिक का कैलकुलेशन करते हैं, जैसे 3+8=?. ऐसे में अगर कोई ये देखेगा, तो यह आपकी छवि को बिगाड़ सकता है.

बिगाड़ सकता है आपकी छवि 

Credit: AI Image

इसके बाद बहुत से यूजर्स ने पोस्ट में कमेंट करके बताया कि उनकी हिस्ट्री में बड़े ही सिंपल सी कैलकुलेशन्स हैं, जैसे 100x2, 15x2, 18-3 और 3+2 के नंबर. 

कई यूजर्स ने किए कमेंट्स 

Credit: AI Image

अगर कोई अन्य यूजर्स आपके कैलकुलेटर ऐप की हिस्ट्री को चेक करते हैं, तो इससे आपको शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता है. 

शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा

Credit: AI Image

iOS 18 यूजर्स हैं तो Calculator App को ओपेन करें. इसके बाद टॉप लेफ्ट पर दिए गए मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद आप कैलकुलेशन की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं. 

ऐसे चेक करें हिस्ट्री 

Credit: AI Image

Calculator app की हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, तो यूजर्स वे काम भी आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए टॉप राइट में दिए गए मेन मैन्यू हिस्ट्री पर क्लिक करें, फिर Delete All पर जाएं.   

हिस्ट्री कर सकते हैं डिलीट

Credit: AI Image