29 Dec 2024
Waves OTT प्लेटफॉर्म को कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया गया है. ये प्रसार भारती की ओर से लॉन्च किया गया OTT प्लेटफॉर्म है.
इस प्लेटफॉर्म पर आपको लाइव टीवी चैनल, मूवीज और कई दूसरे कंटेंट फ्री में देखने को मिलते हैं. हालांकि, इसका पेड वर्जन भी है.
IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इस प्लेटफॉर्म के बारे में शेयर करते हुए लिखा कि एक महीने में 10 से ज्यादा यूजर्स ने Waves OTT को डाउनलोड किया है.
इस प्लेटफॉर्म पर महाभारत और रामायण जैसे पौराणिक शो देखने को मिलेंगे. साथ ही आपको नए जामने के टीवी शो भी इस पर मिलेंगे.
ये प्लेटफॉर्म 12 भाषा, 65 लाइव टीवी चैनल, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, ऑन डिमांड वीडियो और फ्री टू प्ले गेम्स जैसी सुविधा के साथ आता है.
इसमें आपको ONDC के जरिए ऑनलाइन शापिंग की भी सुविधा मिलती है. यहां आप अयोध्या आरती लाइव, मन की बात और US प्रीमियर लीग लाइव देख सकते हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर आप गेम भी खेल सकते हैं. यहां आपको छोटा भीम, कृष्णा जम्प, राम दि योद्धा और तेनाली रामा जैसे गेम्स मिलते हैं.
यहां पर यूजर्स को साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी. इसके लिए साइबर क्राइम की दुनिया और कई दूसरे वीडियो रोजाना अपलोड किए जाएंगे.
इस प्लेटफॉर्म को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आप इसे अपनी स्मार्ट टीवी पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.