ये है पहिये वाला AC, रूम कूलर की तरह घर के किसी भी कोने में रखकर चलाएं

31 Mar 2025

Credit: AI Image

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. ऐसे में बहुत से लोग अपने घरों में AC लगाते हैं. 

आ रही है गर्मी 

Credit: AI Image

आज आपको एक स्पेशल AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पहिये लगे होते हैं. इसे पोर्टेबल AC कहते हैं, इसे घर के किसी भी कोने में रखा जा सकता है और ठंडी हवा का आनंद ले सकेंगे.

जानते हैं ये खास AC

Credit: AI Image

पोर्टेबल AC के बाजार में बहुत ही लिमिटेड ऑप्शन हैं. जब हमने पोर्टेबल AC को इंटरनेट पर सर्च किया, तो Blue Star और Croma के ऑप्शन नजर आए.  

बाजार में लिमिटेड ऑप्शन 

Credit: AI Image

जब हमने पोर्टेबल AC को इंटरनेट पर सर्च किया तो Blue Star 1 Ton Portable AC की शुरुआती कीमत 31 हजार रुयये नजर आई. 

इतनी है कीमत 

विंडोज AC या Split AC को लगाने के लिए तोड़फोड़ और टांगने की जरूरत होती है. पोर्टेबल AC को आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं. 

तोड़फोड़ की जरूरत नहीं  

Portable AC किराएदारों के लिए परफेक्ट है. इसे आप किसी भी कमरे या घर के डाइनिंग हॉल में लगा सकते हैं. इसके लिए तोड़फोड़ की जरूरत नहीं है.

किराएदारों के लिए परफेक्ट 

Credit: AI Image

Portable AC में गर्म हवा घर या कमरे से बाहर निकालने के लिए एक पाइप दिया है. इसे आप खिड़की या दरवाजे के रास्ते से बाहर ले जा सकते हैं. 

कैसे निकलती है गर्म हवा? 

Credit: AI Image

Portable AC को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है. पहिए होने की वजह से रूम कूलर की तरह किसी भी कोने में ले जा सकते हैं.

इस्तेमाल करना आसान

Credit: AI Image

पोर्टेबल AC 1 Ton या 1.5 Ton कैपिसिटी के साथ आता है. आप अपने घर में जितने बड़ा AC इस्तेमाल करेंगे, बिजली बिल उतना ज्यादा आएगा. 

क्या कम आएगा बिजली बिल? 

Credit: AI Image