Instagram यूजर्स सावधान! पुलिस ने बतााया कैसे ठग रहे साइबर फ्रॉड 

4 Oct 2024

Credit: AI Image

Instagram पर एक नए तरह का स्कैम सामने आया है, जिससे पुलिस ने भी सावधान रहने को कहा है. आइए शू स्कैम के बारे में जानते हैं. 

सामने आया नया स्कैम 

Credit: AI Image

Instagram पर क्राइम ब्रांच इंदौर में एडिशनल DCP राजेश डंढोतिया ने बताया कि आजकल एक नया स्कैम सामने आया है. 

पुलिस ने दी सलाह 

Credit: AI Image

उन्होंने आगे बताया कि यह स्कैम Instagram Shoes Scam है. ये स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को चूना लगाते हैं. 

क्या है Shoes Scam? 

Credit: AI Image

Instagram पर शूज पेज से जुड़े हुए स्कैम काफी आम होते जा रहे हैं. बहुत से भोले-भाले लोग इस स्कैम का शिकार हो रहे हैं. 

कई लोग हो रहे शिकार 

Credit: AI Image

यहां आम लोगों को फंसाने के लिए ब्रांडेड जूतों की फोटो डाली जाती है. इसके बाद यूजर्स उन फोटो को देखकर अट्रैक्ट हो जाते हैं. 

ऐसे बनाते हैं शिकार 

Credit: AI Image

स्कैमर्स फर्जी पेज बनाते हैं और वे उस पेज पर Nike, Adidas या अन्य प्रीमियम जूतों के फोटो और वीडियो को दिखाते हैं. असल में ये जूते नकली होते हैं या फिर कस्टमर को भेजे भी नहीं जाते हैं. 

फेक पेज से लगा रहे हैं चूना 

Credit: AI Image

Instagram पर जूते बेचने वाले फर्जी पेज बनाते हैं और वहां असली ब्रांड्स के जूते शोकेश किए जाते हैं. यहां फेक आकर्षक ऑफर्स दिए जाते हैं. 

शू स्कैम कैसे करता है काम ?

Credit: AI Image

जब कस्टमर जूते खरीदने के लिए ऑर्डर करता है. इसके बाद स्कैमर्स कस्टमर को पेमेंट करने को कहते हैं. पेमेंट के बाद वे जूते नहीं भेजते हैं या फिर नकली जूते डिलिवर करते हैं. 

ऑर्डर और पेमेंट के बाद खेल  

Credit: AI Image

एडिशनल DCP ने सलाह दी कि ऐसे स्कैम से बचने के लिए जरूरी है कि हमेशा कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन चुनें. 

कैसे बचें ? 

Credit: AI Image