IRCTC का 'सुपर ऐप'? टिकट बुकिंग से PNR Check तक, एक क्लिक में होगा काम

17 Dec 2024

भारतीय रेलवे जल्द ही IRCTC सुपर ऐप लॉन्च कर सकती है. रेलवे का ये ऐप यात्रियों के अनुभव को पूरी तरह से बदल देगा. 

जल्द होगा लॉन्च 

दरअसल, इस ऐप को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है, जिससे कंज्यूमर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सर्विसेस का एक्सेस मिलेगा. 

क्या होगा खास? 

रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे का नया ऐप इस दिसंबर ही रिलीज होगा. इस प्लेटफॉर्म को CRIS और IRCTC मिलकर तैयार कर रहे हैं. 

कब तक होगा रिलीज 

इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके यूजर्स रिजर्व टिकट और सामान्य टिकट के साथ प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद पाएंगे.

सभी टिकट एक जगह पर मिलेंगे

इसके अलावा यूजर्स को इस ऐप पर ही रियल टाइम ट्रेन ट्रैकिंग, कैटरिंग सर्विस और दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी. यूजर्स इस ऐप पर ही फीडबैक भी दे पाएंगे.

तमाम सर्विसेस का एक्सेस 

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस ऐप में एक B2B (बिजनेस) सेगमेंट भी मिलेगा, जिसकी मदद से लॉजिस्टिक कंपनियां फ्रेट बुक कर सकेंगी

ये भी सर्विस मिल सकती है 

कुल मिलाकर इस ऐप पर आपको IRCTC और रेलवे की तमाम सर्विसेस का एक्सेस एक जगह पर मिलेगा. इससे लोगों को कई ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

क्या होगा फायदा? 

अभी यूजर्स को टिकट बुकिंग के लिए IRCTC, प्लेटफॉर्म या जनरल टिकट के लिए UTS और रेल मदद जैसे दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल करना पड़ता है. 

अभी अलग-अलग ऐप मिलते हैं

इस ऐप के बारे में पहली बार जानकारी इस साल सितंबर में दी गई थी. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट की जानकारी फिलहाल नहीं है. 

सितंबर में हुआ था ऐलान