13 January 2023 By: Aajtak

जियो लाया खास चश्मा Jio Glass, लगाते ही होंगे कई काम 

क्या है Jio Glass? 

Jio Glass को कंपनी ने अभी तक लॉन्च नहीं किया है, लेकिन कई बार इसे शोकेस किया है. ये कंपनी का मिक्स्ड रियालिटी आधारित डिवाइस है.

Pic Credit: Getty Images

कैसे करता है काम? 

इसमें यूजर्स को ऑगमेंटेड रियालिटी और वर्चुअल रियालिटी मिक्स एक्सपीरियंस मिलेगा. कंपनी ने इसे 5G लॉन्च से दौरान भी शोकेस किया था.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

जियो की मानें तो इसका मकसद वर्चुअल स्पेस को 3D अवतार, होलोग्राफिक कंटेंट और सामान्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विसेस का यूज करके इसे और अधिक इंटरैक्टिव बनाना है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

1 अक्टूबर को 5G लॉन्च के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने भी इन ग्लासेस को पहना था. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

उस वक्त आकाश अंबानी ने उन्हें इसके बारे में जानकारी भी दी थी. आपने VR हेडसेट के बारे में सुना होगा, जियो ग्लास उसका विकसित रूप जैसा है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

वर्चुअल स्पेस में बातचीत को बेहतर करने के लिए Jio 3D अवतार का उपयोग करता है. Jio Glass में ऑडियो और माइक की भी सुविधा दी  गई है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इन्हें आप फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप अलग-अलग ऐप के जरिए इसे यूज भी कर सकते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

जियो ग्लास का इस्तेमाल वीडियो देखने, लर्निंग, ऑनलाइन शॉपिंग, गेमिंग, मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग में किया जा सकता है. 

Pic Credit: Getty Images