Jio Glass को कंपनी ने अभी तक लॉन्च नहीं किया है, लेकिन कई बार इसे शोकेस किया है. ये कंपनी का मिक्स्ड रियालिटी आधारित डिवाइस है.
Pic Credit: Getty Imagesइसमें यूजर्स को ऑगमेंटेड रियालिटी और वर्चुअल रियालिटी मिक्स एक्सपीरियंस मिलेगा. कंपनी ने इसे 5G लॉन्च से दौरान भी शोकेस किया था.
Pic Credit: Getty Images