QR Code स्कैन करने वाले सावधान! एक गलती और होगा पूरी जिंदगी पछतावा, ऐसे रहें सेफ 

16 Jan 2024

QR Code स्कैन करके यूजर्स बड़ी ही आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. बिना पासवर्ड के वेबसाइट और वाईफाई के लिए लॉगइन कर सकते हैं. लेकिन क्या आप QR Code Scams के बारे में जानते हैं. 

QR Code के फायदे 

दरअसल, Palo Alto Networks ने रिपोर्ट्स में बताया है कि भारत में QR Code Scams बढ़ रहे हैं. 

खतरनाक भी है QR Code 

सिर्फ बेंगलुरु में साल 2017 से लेकर 13 मई 2023 तक, 41 पर्सेंट केस सिर्फ QR Code, Malicious links या फिर डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से जुड़े हैं. 

बढ़ रहे QR Code स्कैम 

रिपोर्ट में आगे बताया है कि असली और फेक QR Code के बीच में अंतर करना काफी मुश्किल है. दोनों ही क्यूआर देखने में एक जैसे होते हैं.

फेक का पता लगाना मुश्किल 

इसका फायदा उठाते हुए स्कैमर्स असली QR Code से अपना कोड बदल देते हैं. इसलिए ऐसे समय में पेमेंट करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. 

साइबर ठग उठा रहे फायदा 

QR Code Scam एक प्रकार की साइबर ठगी है. जब भी यूजर्स साइबर ठग के कोड को स्कैन करते हैं, तो वह कोड उसे फिशिंग वेबसाइट पर ले जाती है या फिर उसके डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल कर देती है.

क्या है QR Code Scam? 

QR Code Scam  में डिवाइस से रुपये ट्रांसफर भी हो सकते हैं. कई केस में यह रकम लाखों रुपये तक पहुंच जाती है. स्कैमर्स को फोन का रिमोटली एक्सेस भी मिल जाता है. 

क्या है नुकसान?

QR Code Scam से सेफ्टी के लिए कुछ खास टिप्स फॉलो कर सकते हैं. किसी भी अनजान कोड को स्कैन करने से पहले उसको कंफर्म कर लें कि वह किसका है.

QR Code Scam से कैसे बचें?

पेमेंट करने से पहले किसी भी QR Code को मोबाइल में मौजूद क्यूआर कोड स्कैनर से स्कैन कर लें. इससे यूजर्स आसानी से डेस्टिनेशन URL को चेक कर सकते हैं.

QR Code स्कैनर करें यूज़ 

मोबाइल में किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने के लिए हमेशा ऑफिशियल स्टोर का ही सहारा लें. QR Code स्कैन करके कोई ऐप इंस्टॉल करने से बचना चाहिए. 

ऑफिशियल स्टोर से इंस्टॉल करें