23 Aug 2024
Credit: Unsplash
भारत में ढेरों विदेशी मोबाइल कंपनियां मौजूद हैं. यहां Apple, Samsung, Xiaomi, Vivo और IQoo जैसे कई ब्रांड हैं. क्या आप इन ब्रांड के नाम का मतलब जानते हैं.
Credit: Ai Image
आज आपको इन विदेशी मोबाइल मैन्युफैक्चरर का एक-एक करके नाम का मतलब बताते हैं. हर एक कंपनी मतलब काफी यूनिक है.
Credit: Getty
Samsung एक कोरियाई कंपनी है और इसकी शुरुआत 1939 में हुई थी और इलेक्ट्रोनिक मार्केट में इसने 1969 में दस्तक दी थी. सैमसंग का मतलब तीन/तीन सितारे है.
Credit: GettyImages
सैमसंग ने अपने बिजनेस की शुरुआत एक ग्रोसरी स्टोर से की थी. इसके बाद वे अपने बिजनेस का विस्तार करते रहे और आज इस मुकाम पर हैं.
Credit: Credit name
Xiaomi एक चीनी ब्रांड है और इसका मतलब चावल का दाना या बाजरा से है. Xiaomi के CEO Lei Jun ने इस नाम का सजेशन साल 2011 में दिया था.
Credit: Reuters
Nokia के एक जाना-माना नाम रह चुका है. इस ब्रांड का नाम एक नदी पर है, जिसका नाम Nokianvirta है, जो फिनलैंड की नदी है.
Credit: Reuters
iQOO ब्रांड ने वीवो के सब ब्रांड के रूप में शुरुआत की थी. iQOO दरअसल, एक शॉर्ट फॉर्म है, जिसका मतलब I Quest On and On है.
ASUS कंपनी के नाम का मतलब Pegasus के आखिरी चार कैरेक्टर से लिया है. इसका मतलब होता है पंख वाला घोड़ा.
Credit: asus.com/in/
HTC एक समय भारत में पसंद किया जाता था, हालांकि अब यह भारत में बिजनेस बंद कर चुका है, इसके नाम का मतलब हाई टेक कंप्यूटर है.
Credit: unsplash