15 Jan 2025
WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स इस प्लेटफॉर्म पर जोड़ती रहती है. हाल में प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर Meta ने जोड़े हैं.
कंपनी ने Quick Reply, सेल्फी स्टिकर और स्टिकर पैक शेयरिंग का फीचर जोड़ा है. इसके अलावा आप फोटोज और वीडियोज पर शेयर करते हुए फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्विक रिप्लाई फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी मैसेज पर डबल टैप करना होगा. इसके बाद आपको कई इमोजी दिखेंगी, जिन्हें आप सेंड कर सकते हैं.
इसके अलावा आप सेल्फी स्टिकर यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप चैट ओपन करनी होगी. फिर स्टिकर के ऑप्शन पर जाना होगा.
यहां आपको पेंसिल का लोगो दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा. फिर कैमरा बटन पर जाकर अपनी फोटो लेनी होगी, जिसे आप इमोजी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा आप स्टिकर पैक शेयर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp Chat ओपन करनी होगी, उस स्टिकर पैक को चुनना होगा जिसे शयेर करना चाहते हैं.
अगर आपने इस पैक को डाउनलोड नहीं किया है, तो उसे डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको स्टिकर पैक के साथ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके सेंड करना होगा.
इन सब के साथ ही आप किसी फोटो या वीडियो को शेयर करते हुए कैमरा इफेक्ट भी यूज कर पाएंगे. प्लेटफॉर्म 30 बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट ऑफर कर रहा है.