20 Mar 2025
WhatsApp ने 99 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को बैन किया है. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने 1 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 के बीच बैन किए गए हैं.
प्लेटफॉर्म ने ये कदम बढ़ते स्कैम्स को रोकने के लिए उठाया है. वॉट्सऐप ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में इन अकाउंट्स को बैन करने की जानकारी दी है.
ये रिपोर्ट IT Rules, 2021 के Rule 4(1)(d) और Rule 3A(7) के तहत जारी की जाती है. इसमें वॉट्सऐप के उठाए सुरक्षा कदमों की जानकारी होती है.
वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म्स को सुरक्षित बनाए रखने के लिए हर महीने कुछ सिक्योरिटी कदम उठाता है. रिपोर्ट की मानें, तो 9,967,000 अकाउंट्स को बैन किया गया है.
इसमें से 1,327,000 अकाउंट्स को किसी यूजर के रिपोर्ट करने से पहले ही बैन कर दिया गया है. इन अकाउंट्स को यूजर्स के व्यवहार के आधार पर बैन किया गया है.
इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर 9,474 ग्रीवेंस रिपोर्ट्स आई थी, जिनके आधार पर 239 अकाउंट्स को बैन या दूसरी कार्रवाई की गई है.
अब सवाल आता है कि वॉट्सऐप हर महीने इतने अकाउंट्स को बैन क्यों करता है. बड़ी संख्या में अकाउंट्स टर्म और सर्विस के उल्लंघन के लिए बैन किया जाता है.
बल्क मैसेजिंग या स्पैमिंग, स्कैम्स में शामिल होने पर या गलत जानकारी शेयर करने पर इन अकाउंट्स को बैन किया जाता है.
इसके अलावा गैरकानूनी काम करने वाले अकाउंट्स को बैन किया जाता है. इसके अलावा यूजर्स के रिपोर्ट करने पर कुछ अकाउंट्स को बैन किया जाता है.