WhatsApp Call और Video Call कैसे करें रिकॉर्ड? ये है सिंपल प्रोसेस 

29 Jan 2024

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. भारत समेत दुनियाभर में इसके अरबों यूजर्स हैं. इस ऐप पर मैसेज के अलावा ऑडियो और वीडियो कॉल का फीचर है. 

काफी पॉपुलर है WhatsApp

फोन कॉल रिकॉर्ड करते हुए तो आपने कई लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि WhatsApp की कॉल कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं? 

WhatsApp Call रिकॉर्ड करें

दरअसल, आज एक ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी की मदद से WhatsApp Call और Video Call रिकॉर्डिंग की जा सकती है. 

कॉल रिकॉर्डिंग की ट्रिक्स

WhatsApp Video Call और Audio Call रिकॉर्ड करने के लिए स्क्रीन रिकॉर्डर फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके फोन में यह फीचर इनबिल्ट है, तो उसे बड़ी आसानी से यूज़ कर सकते हैं. 

स्मार्टफोन में ऐसे करें रिकॉर्डिंग 

स्मार्टफोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं है, तो यूजर्स को पहले फोन में स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद ऑडियो या वीडियो कॉल के दौरान, सिर्फ स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ऑन करना होगा. 

ऐप भी कर सकते हैं इंस्टॉल 

स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप में ही ऑडियो रिकॉर्डिंग का फीचर मिलता है. इसकी मदद से आप वॉट्सऐप ऑडियो कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

Audio Call ऐसे करें रिकॉर्ड 

Google के Play Store पर ढेरों ऐप्स मौजूद हैं, जो स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर देते हैं. कई ऐप यह सर्विस मुफ्त में देते हैं.

Play Store पर कई ऐप 

Play Store से किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले, उसके डिस्क्रिप्शन और रिव्यू आदि को चेक कर लें.ध्यान रखें कि इससे आपकी पर्सनल डिटेल्स लीक्स हो सकती हैं.

डाउनलोडिंग के समय रखें ध्यान 

स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए डाउनलोड किए गए किसी ऐप को गैर जरूरी परमिशन ना दें. 

ना दें गैर जरूरी परमिशन दें