जिसके लिए दूसरी कंपनियां लेती हैं पैसे
स्क्रीन शेयरिंग फीचर के बाद वॉट्सऐप एक और फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर की मदद से आप किसी कॉल को शेड्यूल कर सकेंगे. ये फीचर ऑडियो और वीडियो कॉल दोनों पर काम करेगा.
ये फीचर ठीक उसी तरह से काम करेगा, जैसे Zoom, Microsoft Teams और दूसरे प्लेटफॉर्म पर करता है. अगले कुछ हफ्तों में आपको ये फीचर मिल सकता है.
WABetaInfo ने इसकी जानकारी शेयर की है. इसकी मदद से आप एक ग्रुप कॉल को शेड्यूल कर सकते हैं. फीचर ग्रुप में मौजूद सभी सदस्यों को ऑटोमेटिक ग्रुप कॉल का नोटिफिकेशन भेजकर इन्फॉर्म करेगा.
फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए एक्सेसबल है. इसके लिए आपके पास वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.17.7 होना चाहिए. ये फीचर जल्द ही जारी किया जा सकता है.
हालांकि, इसके रोलआउट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. इसे यूज करना भी बेहद आसान है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपको कॉलिंग बटन पर टैप करना होगा. यहां आपको एक कॉल सब्जेक्ट और डेट चुनने का ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से आप कॉल शेड्यूल कर सकेंगे.
इसके अलावा आपको ऑप्शन मिलेगा कि आप इसे ऑडियो कॉल रखना चाहते हैं या फिर वीडियो कॉल. अपनी चॉइस तय करने के बाद आपको Send पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद वॉट्सऐप ग्रुप में एक मैसेज चला जाएगा. ग्रुप में एक इवेंट अपने आप इन्सर्ट हो जाएगा. जो लोग इसमें हिस्सा लेंगे, उन्हें 15 मिनट पहले नोटिफिकेशन भी मिलेगा.
हाल में ही WhatsApp ने स्क्रीन शेयरिंग का फीचर जारी किया है. इसके बाद कॉल शेड्यूलिंग का ऑप्शन जुड़ना ऑफिसेस के लिए एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है. दूसरे ऐप्स को यूज करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होता है.