WhatsApp का बड़ा अपडेट, बदल जाएगा कॉलिंग और मैसेज का तरीका

28 Mar 2025

WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म को अब डिफॉल्ट कॉलिंग और SMS ऐप में यूज कर सकते हैं. 

दुनिया भर में है पॉपुलर 

ये फीचर फिलहाल iOS पर मिल रहा है. अगर आपके पास iPhone है, तो आप WhatsApp को अपना डिफॉल्ट कॉलिंग और SMS ऐप बना सकते हैं. 

iPhone पर मिलेगा फीचर

इसके लिए आपके पास iOS 18.2 या लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. ये फीचर WhatsApp iOS v25.8.74 वर्जन पर मिल रहा है. 

लेटेस्ट वर्जन पर मिलेगा फीचर

इसे यूज करने के लिए आपको सबसे पहले Setting में जाना होगा. यहां आपको ऐप्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा और डिफॉल्ट ऐप्स पर जाना होगा.

Setting में जाना होगा 

यहां आपको Messaging के सेक्शन पर क्लिक करना होगा और WhatsApp को डिफॉल्ट ऐप बनाना होगा. ऐसा ही आपको कॉलिंग के लिए भी करना होगा.

बना सकते हैं डिफॉल्ट ऐप 

इसके लिए आपको Calling के ऑप्शन पर डिफॉल्ट ऐप्स में जाना होगा. फिर आप WhatsApp को डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप चुन सकते हैं.

कैसे करना होगा बदलाव? 

जैसे ही आप WhatsApp को डिफॉल्ट ऐप बनाते हैं, ये कॉलिंग और SMS के लिए क्लिक करने पर डायरेक्ट वॉट्सऐप ओपन होगा. 

सीधे ओपन होगा वॉट्सऐप 

ऐपल डिफॉल्ट सर्विस के रूप में सिर्फ अपने ऐप्स को परमिशन देती थी. हालांकि, EU के दबाव के बाद कंपनी ने ये बदलाव किया होगा. 

EU के दबाव के बाद हुआ ऐसा 

आधिकारिक रूप से ऐपल या वॉट्सऐप ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वॉट्सऐप के डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप बनने से ब्लू और ग्रीन बबल का गैप भी कम होगा.

नहीं है आधिकारिक जानकारी