WhatsApp पर एक क्लिक से लॉक हो जाएगी सीक्रेट चैट, ये है सिंपल ट्रिक

24 Dec 2024

Credit: Getty

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और इसे लगभग हर एक उम्र के लोग चलाते हैं. 

Credit Getty

ऐसे में बहुत से यूजर्स अपनी सीक्रेट चैट को दूसरों से दूर रखना चाहते हैं.

Credit Getty

यहां आज आपको WhatsApp के एक सीक्रेट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से चैट को आसानी से लॉक कर  सकते हैं.

Credit Getty

इसके लिए आपको WhatsApp को ओपेन करना होगा. इसके बाद आप अपनी किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं. 

Credit Getty

इसके लिए प्रोसेस में आगे बढ़ें, फिर जिस चैट को लॉक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें. 

Credit Getty

इसके बाद ऊपर प्रोफाइल नाम पर क्लिक करें. इसके बाद नया मैन्यू ओपेन होगा, उसे स्क्रॉल डाउन करें.

Credit Getty

यहां आपको Chat Lock का ऑप्शन देखने को मिलेगा. उस पर टैप कर दें. इसके बाद वह चैट लॉक हो जाएगा.

Credit Getty

ध्यान रखें कि चैट लॉक के लिए जरूरी है कि आपके डिवाइस में फिंगरप्रिंट लॉक, पैटर्न लॉक और फेस लॉक आदि एक्टिवेट होना चाहिए.

Credit Getty

आपकी गैर मौजूदगी में कोई भी आपकी सीक्रेट चैट को ओपेन नहीं कर पाएंगे.चैट में मौजूद फोटो, वीडियो और टैक्स्ट मैसेज आदि को पढ़ नहीं सकेंगे.  

Credit Getty