WhatsApp ने फिक्स किया बग, बार-बार दिख रही थी View Once वाली फोटो

29 Jan 2025

WhatsApp View Once फीचर काफी पॉपुलर है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी फोटो या वीडियो को भेज सकते हैं, जिसे रिसीवर सिर्फ एक बार ही देख पाएगा. 

पॉपुलर है ये फीचर 

ये फीचर Android पर तो अच्छे से काम करता था, लेकिन iPhone में एक बग की वजह से यूजर्स इन फोटोज और वीडियोज को बार-बार देख सकते थे. 

एक बग से प्राइवेसी को खतरा 

अब वॉट्सऐप ने इस बग को फिक्स कर दिया है, जिसके बाद iOS यूजर्स View Once वाली फोटोज और वीडियोज को दोबारा नहीं देख पाएंगे.

फिक्स की दिक्कत 

कंपनी ने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को रोलआउट कर दिया है. इस बग को दूर करने के लिए आपको update version 25.2.3 डाउनलोड करना होगा. 

लेटेस्ट वर्जन करें डाउनलोड 

इस अपडेट के साथ आपको सिर्फ बग फिक्स ही नहीं बल्कि नए फीचर्स भी मिलेंगे. आप लोगों को बिना नंबर सेव किए भी कॉल कर सकेंगे. 

नए फीचर्स मिलेंगे 

इस बग के बारे में जब लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो कंपनी ने बताया कि उन्हें इस दिक्कत के बारे में पता है और वो इसे फिक्स करने पर काम कर रहे हैं.

कंपनी ने क्या कहा? 

बग फिक्स होने के बाद आप Android या iOS किसी भी प्लेटफॉर्म पर View Once फीचर का बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं.

अब ठीक हो गई है दिक्कत 

ध्यान रहे कि इस फीचर को यूज करने के लिए आपको किसी फोटो या वीडियो को सेंड करते वक्त ही View Once को सलेक्ट करना होता है.

कैसे यूज कर सकते हैं आप? 

जैसे की आप किसी फोटो या वीडियो को सलेक्ट करते हैं, सेंड करने से पहले आपको कैप्शन बार में दिख रहे 1 पर क्लिक करना होगा, इससे View Once फीचर एक्टिव हो जाता है.

बहुत आसान है तरीका