आधी रात ठप हुए WhatsApp, FB और Insta, 2024 में दूसरी बार हुआ ऐसा 

12 Dec 2024

Meta की तमाम सर्विसेस बुधवार देर रात डाउन हो गईं. दुनियाभर में यूजर्स को Facebook, Instagram, WhatsApp और Threads यूज करने में दिक्कत हो रही थी. 

दुनियाभर में डाउन हुईं सर्विसेस 

भारत में भी यूजर्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि, कंपनी की सर्विसेस रात 3 बजे तक वापस पटरी पर आ गईं.

अब ठीक हुईं सर्विसेस? 

डाउनडिटेक्टर की मानें तो रात 11 बजे के  आसपास ये दिक्कत हुई. यूजर्स को इस आउटेज की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

दुनियाभर में दिखा असर 

कुछ लोग प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे, तो कुछ को लोडिंग टाइम में, एरर और कॉन्टेंट पोस्ट करने में दिक्कत हो रही थी. 

कई तरह की दिक्कत हो रही थी 

ये इस साल दूसरा मौका है, जब Facebook, Instagram, WhatsApp की सर्विसेस डाउन हुई हैं. इससे पहले साल 2024 के मार्च में ऐसा हुआ था. 

दूसरी बार हुआ ऐसा 

उस वक्त एक ग्लिच की वजह से दुनियाभर के तमाम यूजर्स को Meta की सर्विसेस यूज नहीं कर पा रहे थे. इस बार भी ये आउटेज कई घंटों तक रहा है. 

मार्च में हुई थी दिक्कत 

गुरुवार रात 12.18 बजे Meta ने X पर इस प्रॉब्लम की जानकारी दी. कंपनी ने लिखा कि उन्हें यूजर्स को हो रही परेशानी की जानकारी है और हम इस पर काम कर रहे हैं.

Meta ने देर रात दी जानकारी 

सुबर 3.56 बजे X पर Meta ने लिखा कि उन्होंने 99 परसेंट प्रॉब्लम को दूर कर लिया है. आउटेज ने लिए कंपनी ने लोगों से माफी भी मांगी है. 

सुबह तक ठीक हुई सर्विस 

Meta की तरह की OpenAI की सर्विसेस भी रात को डाउन रही. हालांकि, गुरुवार सुबह तक सर्विसेस वापस काम करने लगी हैं.

ChatGPT पर भी असर