Insta की तरह WhatsApp पर भी लगा सकेंगे गाने, मिलेगी फ्री लाइब्रेरी

26 Mar 2025

दुनिया भर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर की मदद ये यूजर्स स्टेटस पर म्यूजिक शेयर कर पाएंगे. 

स्टेटस पर लग पाएंगे गाने 

फिलहाल ये फीचर Beta वर्जन पर उपलब्ध है, जिसे IOS पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसमें Spotify का इंटीग्रेशन मिलेगा. 

Beta वर्जन में हुआ स्पॉट 

यानी यूजर्स WhatsApp Status पर म्यूजिक शेयर कर पाएंगे. ये गाने Spotify के जरिए शेयर होंगे, जिसे ऐप में जोड़ा जाएगा. 

कैसे मिलेगा फीचर? 

इस फीचर के लॉन्च होने के बाद Spotify यूजर्स को शेयर शीट में WhatsApp का ऑप्शन नजर आएगा. ये फीचर मौजूद इंस्टाग्राम शेयरिंग के जैसे ही काम करेगा. 

शेयर शीट पर मिलेगा ऑप्शन 

इंस्टाग्राम से किसी रील को वॉट्सऐप पर शेयर करने के लिए आपको शेयर बटन पर क्लिक करना होता है. यहां आपको वॉट्सऐप चैट और स्टेटस दोनों का ऑप्शन मिलता है. 

इंस्टा पर भी मिलता है ऐसा फीचर

आप चाहें तो किसी व्यक्ति को या फिर उस रील को अपने स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं. इस तरह से आपको लिंक कॉपी-पेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

कॉपी पेस्ट से मिलेगी मुक्ति 

ऐसे ही आप Spotify से किसी गाने को अपने वॉट्सऐप स्टेटस में शेयर कर सकेंगे. फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. 

कब तक आएगा फीचर

इस फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है. इसके स्टेबल वर्जन पर लॉन्च होने की टाइमलाइन फिलहाल पता नहीं है. 

iOS पर हुआ है स्पॉट 

इसके अतिरिक्त वॉट्सऐप कई दूसरे फीचर्स पर भी काम कर रहा है, जो जल्द ही प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं. इसमें से एक मोशन फोटो शेयरिंग का है.

दूसरे फीचर्स भी जल्द आएंगे