WhatsApp ने बताया कैसे सुरक्षित रखे अपनी चैट? जान लें ये खास तरीके

30 Mar 2025

Credit: Getty 

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. लगभग हर एक आयु वर्ग के लोग इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इस दौरान बहुत से लोग अपने WhatsApp को सिक्योर रखना चाहते हैं. 

पॉपुलर है WhatsApp 

Credit: Getty 

WhatsApp ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को सुरक्षित रखने का तरीका खुद बताया है. WhatsApp के ऑफिशियल अकाउंट की तरफ से मैसेज करके बताया है कि कैसे अपने ऐप को सुरक्षित रखें. 

WhatsApp ने बताया तरीका 

Credit: Getty 

WhatsApp ने बताया कि Passkey की मदद से अपने अकाउंट की सिक्योरिटी कैसे बेहतर करें? यहां इन्होंने वीडियो की मदद से सिक्योरिटी को बेहतर करने का तरीका बताया है. 

Passkey से सेफ बनाएं 

Credit: Getty 

WhatsApp ने मैसेज भेजकर नोटिफाई किया है कि Passkey की मदद से WhatsApp पर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर बना सकते हैं. 

सिक्योरिटी कैसे बेहतर बनाएं 

Credit: Getty 

Passkey के लिए आप फेस आईडी, फिंगरप्रिंट या पासकोड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी मदद से आप लॉगइन कर सकेंगे. 

फेस ID यूज कर सकते हैं 

Credit: Getty 

WhatsApp ने ऑफिशियल पेज पर बताया कि जिस नंबर से आप WhatsApp अकाउंट बनाना चाहते हैं, वह नंबर आपका ही है, ये कंफर्म करने के लिए आपको एक रजिस्ट्रेशन कोड भेजते हैं. 

WhatsApp ने बताया 

Credit: Getty 

WhatsApp पर अपना फोन नंबर रजिस्टर करने के बाद आने वाले समय में वेरिफिकेशन करने के लिए आप पासकोड सेटअप कर सकते हैं. यहां आप वेरिफिकेशन के लिए Touch ID, Face ID या पासकोड यूज कर सकते हैं.

वेरिफिकेशन के लिए यूजफुल  

Credit: Getty 

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि WhatsApp ऐप को फिर से इंस्टॉल कर रहे हैं और आपने पहले से पासकोड बनाया है, तो रजिस्ट्रेशन करते समय आप उस पासकोड का यूज कर सकते हैं.

इस कंडिशन में भी यूजफुल 

Credit: Getty 

WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं. वहां Account के अंदर पासकोड मिलेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद Continue पर टैप कर दें. यहां आप मौजूदा कोड को भी पासकोड बना सकते हैं या उसे चेंज कर सकते हैं.

पासकोड कैसे बनाएं?

Credit: Getty