WhatsApp पर ऑफ हैं ये सेटिंग, हो सकते हैं Scam का शिकार 

16 Jan 2025

वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. भारत इस प्लेटफॉर्म के सबसे बड़े बाजारों में से एक है.

दुनिया भर में होता है यूज 

यही वजह है कि स्कैमर्स भी लोगों को फंसाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, ऐप में इन स्कैम्स से बचने के लिए कुछ खास सेटिंग मिलती है.

बहुत Scam हो रहे हैं 

ऐसे ही दो सेटिंग्स की हम बात करेंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप वॉट्सऐप पर खुद को सेफ रख सकते हैं. ये दोनों ही आपको स्कैम से बचाएंगी. 

आसानी से बच सकते हैं आप

पहली सेटिंग की मदद से आप अनजान अकाउंट्स से आने वाले मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं. वहीं दूसरी सेटिंग अनजान वॉट्सऐप कॉल्स को साइलेंट करती है. 

दो सेटिंग ऑन करनी होगी 

सबसे पहले बात करते हैं अनजान मैसेज को ब्लॉक करने की, तो इसके लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करके तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. 

बहुत आसान है सेटिंग करना 

यहां से आपको सेटिंग में जाना होगा, जहां आपको Privacy का विकल्प मिलेगा. इसके बाद आपको Advanced के विकल्प पर जाना होगा. 

एडवांस सेटिंग में जाना होगा 

यहां आपको Block Unknown Account Message के विकल्प को ऑन करना होगा. इस फीचर को ऑन करते ही आपके फोन पर अनजान मैसेज आना बंद हो जाएंगे. 

ऑन करनी होगी ये सेटिंग 

इसके अलावा आपको Privacy में Calls के विकल्प पर जाना होगा. यहां आपको Silence Unknown Callers का विकल्प मिलेगा, जिसे आपको ऑन करना होगा.

कॉल्स का विकल्प भी मिलेगा 

इन दोनों फीचर्स को ऑन करके बाद कोई अनजान नंबर से आपको मैसेज या कॉल (साइलेंट रहेगी) नहीं कर पाएगा. इससे आप स्कैम का शिकार नहीं होंगे. 

नहीं होंगे स्कैम का शिकार