WhatsApp यूजर्स की जासूसी! ऐसे हो रहा जीरो क्लिक अटैक

2 Feb 2025

Credit: Getty

WhatsApp एक पॉपुलर है और भारत समेत पूरी दुनिया में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने एक कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Credit: Getty

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp ने इजरायल की स्पाईवेयर कंपनी पैरागॉन सॉल्यूशन पर आरोप लगाए हैं कि उसने कई लोगों को टारगेट किया है.

Credit: Getty

आरोप में कहा कि हाल ही में हैकिंग कैंपेन में करीब 100 जर्नलिस्ट और Civil Society मेंबर्स को हाल ही में टारगेट किया था.

Credit: Getty

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि WhatsApp ने कहा कि इस साइबर अटैक में जाने-माने स्पाईवेयर Graphite का इस्तेमाल किया है.

Credit: Getty

इस स्पाई को लेकर कहा जाता है कि यह यूजर्स कि परमिशन और बिना क्लिक किए मोबाइल को टारगेट कर सकता है. इस टेकनीक को Zero Click Attack कहते हैं. 

Credit: Getty

Graphite नाम का ये स्पाई वेयर एक बार डिवाइस में इंस्टॉल होने के बाद फोन का कंप्लीट एक्सेस हासिल कर लेता है. 

Credit: Getty

Graphite की मदद से यूजर्स WhatsApp के इनक्रिप्टेड मैसेज तक को पढ़ सकते हैं. 

Credit: Getty

WhatsApp का कहना है कि उसे पूरा भरोसा है कि जर्नलिस्ट और एक्टिविस्ट को मिलाकर करीब 90 लोगों को शिकार बनाया है.

Credit: Getty

WhatsApp ने अपने आरोपों में लोकेशन का जिक्र नहीं किया है. ये नहीं बताया कि किन लोकेशन के जर्नलिस्ट और एक्टिविस्ट को शिकार बनाया है. 

Credit: Getty