WhatsApp ने नया सीक्रेट कोड फीचर जारी कर दिया है. कुछ वक्त पहले ही इस फीचर को बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया था. कंपनी ने अब इसे स्टेबल वर्जन के लिए रोलआउट कर दिया है.
ये फीचर चैट लॉक की तरह ही आपको वॉट्सऐप चैट्स सिक्योर रखने में मदद करता है. आप अपनी चैट्स को इसकी मदद से हाइड कर सकते हैं. ये चैट्स आपके पासवर्ड, पिन या बायोमैट्रिक्स के बाद ही ओपन होंगी.
इन चैट्स को सिक्योर रखने के लिए आप इमोजी या पिन यूज कर सकते हैं. इन्हें क्सेस करने के लिए आपको सर्च बॉक्स में इस कोड को एंटर करना होगा. फिर लॉक चैट्स का फोल्डर सामने आएगा.
गुरुवार को Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने इस नए फीचर का ऐलान किया. सीक्रेट कोड से हाइड की गई चैट्स इनबॉक्स में दूसरी चैट्स के साथ नजर नहीं आएंगी.
इस फीचर को यूज करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले लॉक्ड चैट्स के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
आपको Chat Lock Setting में जाना होगा. यहां आपको Hide Locked Chats का ऑप्शन मिलेगा. अब आपको सीक्रेट कोड एंटर करना होगा और आपकी लॉक्ड चैट्स हाइड हो जाएगी.
ये चैट आपको वॉट्सऐप इनबॉक्स में नहीं दिखेगी. फिलहाल WhatsApp लॉक्ड चैट्स के लिए एक शॉर्टकट शो कर रहा है, जिसे आप चैट स्क्रीन को स्वाइप डाउन करके एक्सेस कर सकते हैं.
जैसे ही आप इन चैट्स के लिए एक सीक्रेट कोड एंटर करते हैं, तो इन्हें ओपन करने का एक ही तरीका होगा, जिसमें आपको इस सीक्रेट कोड को एंटर करना होगा.
पहले किसी चैट को लॉक करने के लिए आपको उस कॉन्टैक्ट की Info में जाकर उसे लॉक करना होता था. हालांकि, अब आप किसी चैट को लॉन्ग प्रेस करके ही लॉक कर सकते हैं.
इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है. धीरे-धीरे ये फीचर सभी यूजर्स तक कुछ वक्त में पहुंच जाएगा. हालांकि, ये फीचर डेस्कटॉप वर्जन पर कब तक आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.