WhatsApp से भर रही मोबाइल स्टोरेज, स्लो हो सकता है फोन 

17 Mar 2025

Credit: Getty 

WhatsApp आज के समय में कम्युनिकेशन्स का एक बड़ा जरिया है. दोस्तों, ऑफिस समेत कई ग्रुप इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. 

पॉपुलर है WhatsApp

Credit: Getty 

कई ग्रुप पर पूरे दिन फोटो, वीडियो आदि रहते हैं. कई लोगों के फोन में ये फोटो और वीडियो स्टोर होते हैं. 

आते हैं कई फोटो और वीडियो

Credit: Getty 

आपके फोन में कम स्टोरेज है और WhatsApp की वजह से जल्दी स्टोरेज फुल हो रही है, तो उससे मोबाइल की स्पीड स्लो हो सकती है. 

जल्दी भरती है फोन स्टोरेज 

Credit: Getty 

यहां आज आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप WhatsApp से आने वाले फोटो को देख सकते हैं और डिलीट भी कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें स्टोरेज 

Credit: Getty 

इसके लिए WhatsApp को ओपेन करें, उसके बाद WhatsApp में मौजूद सेटिंग्स की मदद से डेटा और स्टोरेज तक पहुंचे. 

WhatsApp ऐप की ट्रिक

Credit: Getty 

इसके बाद वहां आप देख सकते हैं कि WhatsApp की मदद से कितनी फोटो, वीडियो आदि रिसीव हुईं हैं. 

देख सकते हैं फोटो और वीडियो

Credit: Getty 

इन फोटो और वीडियो को आप बड़ी ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं. यहां आप फॉरवर्डेड वीडियो आदि को आसानी से डिलीट कर सकते हैं. 

कई कैटेगरी मौजूद 

Credit: Getty 

WhatsApp पर रिसीव हुए फोटो को भी डिलीट कर सकते हैं. ऐसा करने से आप अपने मोबाइल स्टोरेज को आसानी से खाली कर सकते हैं.

फोटो डिलीट भी कर सकते हैं 

Credit: Getty 

WhatsApp की इस ट्रिक्स का यूज करके मोबाइल स्टोरेज को आसानी से क्लीन करने में इस्तेमाल किया जा सकता है.  

यूजर्स के लिए यूजफुल 

Credit: Getty