WhatsApp पर ऑन है ये सेटिंग, हैक हो सकता है आपका फोन 

24 Jan 2025

वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जिनके बारे में कम लोगों को जानकारी होती है. 

दुनियाभर में पॉपुलर है ये ऐप 

भारत में बड़ी संख्या में लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. इसका फायदा हैकर्स भी उठाते हैं. दरअसल, उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर लोगों का एक बड़ा ग्रुप मिल जाता है. 

बहुत से लोग करते हैं यूज 

यहां उन्हें किसी मैलवेयर को सर्कुलेट करना होता है, जिसकी जद में कोई ना कोई यूजर आ ही जाता है. ऐसा एक सेटिंग की वजह से होता है. 

हैकर्स उठा सकते हैं फायदा 

दरअसल, वॉट्सऐप पर एक सेटिंग डिफॉल्ट रूप से ऑन रहती है. इस सेटिंग की वजह से मीडिया खुद-ब-खुद डाउनलोड हो जाता है. 

ऑन रहती है सेटिंग 

ऐसे में अगर हैकर्स कोई मैलवेयर या स्पाईवेयर आपके फोन पर भेजते हैं, तो वो भी डाउनलोड हो जाएगा. गलती से आप उसे इंस्टॉल भी कर सकते हैं. 

डाउनलोड हो सकता है मैलवेयर

एक बार कोई मैलवेयर या स्पाईवेयर इंस्टॉल हो जाए, तो वो आपके फोन की तमाम जानकारी चुपके से हैकर्स तक पहुंचाता रहेगा. 

चुराता रहेगा आपकी डिटेल्स 

इससे बचने के लिए आपको कुछ सेटिंग्स को चेंज करना होगा. सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा और तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. 

बहुत आसान है बदलाव करना 

यहां आपको सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे, जिसमें से आपको Chats के विकल्प पर क्लिक करना होगा. 

कई सारे विकल्प मिलेंगे 

अब आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड का विकल्प दिखेगा. आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा और डिफॉल्ट सेटिंग को चेंज करना होगा. 

ऑफ करनी होगी डिफॉल्ट सेटिंग

आपको सभी ऑप्शन्स को हटाना होगा, जिससे Wi-Fi और डेटा किसी भी नेटवर्क पर आपके फोन में मीडिया ऑटोमेटिक डाउनलोड ना हो. 

आसानी से होगा काम