28 Jan 2025
WhatsApp पर Meta नए-नए फीचर्स लगातार जोड़ती रहती है. कंपनी जल्द ही वॉट्सऐप को दूसरे मेटा अकाउंट्स के साथ जोड़ने का फीचर ऑफर करेगी.
इस इंटीग्रेशन की मदद से आप अपने WhatsApp Status को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऑटोमेटिक शेयर कर पाएंगे.
फिलहाल ऐसा फीचर इंस्टाग्राम पर मिलता है. जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट करते हैं, तो वो फेसबुक पर भी पोस्ट हो जाता है.
ऐसा ही फीचर जल्द WhatsApp पर भी आ सकता है. इस फीचर की चर्चा लंबे समय से चल रही है. साथ ही इस इटीग्रेशन से मेटा के तमाम ऐप्स पर लॉगइन करना भी आसान होगा.
यूजर्स मेटा के अकाउंट सेंटर में वॉट्सऐप को जोड़ सकते हैं. कंपनी ने साफ किया है कि ये फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल है और जो यूजर अकाउंट ना जोड़ना चाहें उन्हें कुछ नहीं करना होगा.
हालांकि, ऐसा करने से आपको कई सारे नए फीचर्स का एक्सेस मिलेगा, जिन्हें आप क्रॉस प्लेटफॉर्म यूज कर पाएंगे. ऐसा ही एक फीचर क्रॉस प्लेटफॉर्म कंटेंट शेयरिंग है.
इस फीचर की मदद से आप अपने वॉट्सऐप स्टेटस को इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरी की रूप में भी शेयर कर सकेंगे. इसके लिए आपको अलग से पोस्ट नहीं करना होगा.
इसके अलावा अकाउंट सेंटर इंटीग्रेशन से आपको सिंगल साइन-इन का फीचर मिलेगा. आप अपने अवतार, मेटा AI स्टिकर और दूसरे फीचर्स को भी यूज कर पाएंगे.
कंपनी का कहना है कि प्राइवेसी उनकी प्राथमिकता है. ऐसे में अकाउंट्स इंटीग्रेट करने के बाद भी वॉट्सऐप मैसेज और कॉल्स एन्क्रिप्टेड रहेंगी.