WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है.
इसमें कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं, जिनमें से एक किसी यूजर को Block करने का भी है.
इस फीचर की मदद से अगर किसी यूजर को Block कर दिया जाए, तो वह आपको WhatsApp Message या Call नहीं कर सकता है.
अगर आपके किसी दोस्त या परिजन ने आपको WhatsApp पर Block कर दिया है, तो आप उन्हें मैसेज कर सकते हैं.
Block होने के बाद वैसे तो आप सीधे WhatsApp पर किसी को मैसेज नहीं कर सकते हैं, लेकिन ट्रिक्स की मदद से आप ये काम कर सकते हैं.
इसके लिए आपको अपना WhatsApp अकाउंट डिलीट करना होगा. ऐसा करके भी आप Unblock हो सकते हैं.
ऐसा करके भी आप Unblock हो सकते हैं. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि अकाउंट डिलीट करने से आपका डेटा भी डिलीट हो जाएगा.
वहीं कोई ऐसा ऐप मौजूद नहीं है, जिसकी मदद से आप WhatsApp पर Unblock हो सकते हैं.
सबसे पहले यूजर्स को WhatsApp Setting मेन्यू में जाना होगा.
यहां आपको Account सेटिंग पर जाना होगा, जिसके बाद आपको Delete Account का ऑप्शन मिलेगा.
मोबाइल नंबर डालने के बाद Delete अकाउंट बटन पर क्लिक करना होगा.
अकाउंट डिलीट होने के बाद आपको WhatsApp रिइंस्टॉल करना होगा.
इसके बाद आप उस यूजर को भी मैसेज कर सकेंगे, जिसने आपको Block किया होगा.