23 Dec 2024
Android मोबाइल यूजर्स के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है. Meta ने फैसला किया है कि वह कुछ Android मोबाइल पर से अपना सपोर्ट हटाने जा रहे हैं. ये सपोर्ट जनवरी 2025 से रिमूव होगा, जिसकी जानकारी gsmarena ने दी है.
WhatsApp का सपोर्ट रिमूव होने के बाद यूजर्स अपने मोबाइल में लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ऐसे में कई फोन कबाड़ भी हो सकते हैं.
Credit: GettyImages
यह सपोर्ट पुराने Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले फोन्स से हटाया जाएगा. इसमें 10 साल पुराने OS वर्जन Android KitKat है.
Credit: GettyImages
सपोर्ट बंद करने की मुख्य वजह पुराना हार्डवेयर है. Meta आने वाले दिनों में डिवाइसों में और ज्यादा AI फीचर्स और फंक्शन को शामिल करना चाहता है.
Credit: GettyImages
ऐसे में Meta को और ज्यादा मॉडर्न हार्डवेयर की जरूरत है. ऐसे में कंपनी ने पुराने OS पर चलने वाले डिवाइस पर से सपोर्ट हटाना सही समझा है.
Credit: GettyImages
यहां आपको उन सभी हैंडसेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर से ये सपोर्ट हटाया जा रहा है.
Credit: GettyImages
GSMarena के मुताबिक, Meta की इस लिस्ट में Samsung Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, Galaxy S4 Mini के नाम शामिल हैं.
Credit: Credit name
इस लिस्टे में Motorola के Moto G (1st Gen), Razr HD, Moto E 2014 नाम शामिल हैं.
Credit: GettyImages
इस लिस्ट में HTC One X, One X+, Desire 500, Desire 601, LG Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, LG L90 और Sony के Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V जैसे नाम शामिल हैं.
Credit: GettyImages