07 Mar 2025
वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिल रहे हैं.
पिछले साल इस प्लेटफॉर्म पर Meta AI का फीचर जुड़ा है. कंपनी इस फीचर को लेकर ऐप के यूजर इंटरफेस में बड़ा बदलाव कर सकती है.
फिलहाल यूजर्स Meta AI को चैट्स में एक्सेस कर सकते हैं. जल्द ही कंपनी इसकी पोजिशन को बदल सकती है. ऐप में नए फीचर पर काम हो रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो WhatsApp पर Meta AI को एक्सेस करने के लिए वॉयस बेस्ड कमांड फंक्शन जोड़ने की कोशिश हो रहा है.
WABetaInfo की मानें, तो प्लेटफॉर्म पर Meta AI का एक फ्लोटिंग आइकॉन जोड़ जाएगा. ये बदलाव एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर होगा.
इस फ्लोटिंग आइकन पर क्लिक करने से यूजर्स को Meta AI का सीधा एक्सेस मिल जाएगा. इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है.
इस आइकन को लॉन्ग प्रेस करने पर यूजर्स Meta AI बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट को एक्सेस कर पाएंगे, जो यूजर्स से बातचीत कर सकता है.
वहीं इस पर सिंगल टैप करने से Meta AI Chat विंडो ओपन हो जाएगी. जहां यूजर्स AI असिस्टेंट से इंटरैक्ट कर सकते हैं.
कंपनी ने बताया है कि Meta AI तब ही किसी यूजर को सुनेगा, जब मेटा AI की एक निश्चित स्क्रीन ओपन होगी. ये फीचर कब तक रिलीज होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.