WhatsApp का नया फीचर, यूजरनेम से खोजना होगा आसान 

04 Dec 2023

Aajtak.in

WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी और कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए एक नया फीचर ला रहा है.

WhatsApp का फीचर 

इसमें एक नया सर्च बार मिलेगा, जो दूसरे लोगों को यूज़रनेम से सर्च करने की सुविधा देगा. 

मिलेगा नया सर्च बार

WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी है. इसमें यूजरनेम कंफिग्रेशन की सुविधा मिलेगी.  

मिलेगा यूजरनेम कंफिग्रेशन

यह उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो यूजर्स अपने फोन नंबर को डिसक्लोज नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में वे यूजर्स अपनी प्राइवेसी को ऐसे मेंटेन कर सकते हैं.

फोन नंबर रहेगा प्राइवेट 

जानकारी के मुताबिक, यूजरनेस वाला यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल है. ऐसे में यूजर्स के पास चॉइस होगी कि वह इसे इस्तेमाल करना चाहता है या फिर नहीं. 

ऑप्शनल है ये फीचर 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स के पास इस फीचर का फुल कंट्रोल होगा. वह जब चाहे यूजरनेस को Add, Remove या फिर यूजरनेम को एक्सचेंज कर सकता है. 

यूजर्स को फुल कंट्रोल

WhatsApp का यूजरनेम सर्च बार फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और भविष्य में इसे जल्द ही जारी किया जाएगा. हालांकि अभी तक मेटा की तरफ से इसके ऑफिशियल लॉन्च की जानकारी नहीं है. 

अभी हो रही टेस्टिंग 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और X पर पहले से ही यूजरनेस का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें यूजर्स को @imRohit जैसे नाम का यूज़ करना होता है.

Facebook और X जैसा फीचर

हालांकि फेसबुक और X प्लेटफॉर्म पर नाम टाइप करके भी यूजर्स को सर्च कर सकते हैं, लेकिन WhatsApp में ये फीचर होगा, उसके बारे में कोई डिटेल्स नहीं है. 

 Facebook जैसा सर्च