26 Jan 2025
Credit: Getty
WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, भारत समेत दुनियाभर में इस ऐप का कई लोग इस्तेमाल करते हैं.
Credit: Getty
WhatsApp के अंदर ढेरों फीचर्स हैं, जिनका इस्तेमाल भी खूब होता है. लेकिन एक खास फीचर है, जो आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.
Credit: Getty
WhatsApp का View Once फीचर है. इस फीचर के तहत भेजीं गईं फोटो, एक बार देखने के तुरंत बाद डिलीट हो जाती हैं.
Credit: Getty
View Once फीचर के तहत भेजीं गईं फोटो ना तो सेव होती, ना ही उनका स्क्रीनशॉट्स ले सकते हैं. इसकी वजह से बहुत से यूजर्स इसे सेफ मानते हैं.
Credit: Getty
यहां आपको एक खास जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बाद आपको पता चलेगा कि View Once फीचर उतना भी सेफ नहीं है, जितना बहुत से लोग मानते हैं.
Credit: Getty
दरअसल, View Once फीचर के तहत भेजीं गईं फोटो दोबारा देख सकते हैं. इस फीचर में एक खामी पाई गई है, जो यूजर्स की प्राइवेसी के लिए भी खतरा है.
Credit: Getty
WhatsApp के View Once फीचर की यह खामी सिर्फ iPhones में पाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि iPhone यूजर्स View Once वाली फोटो को बार-बार देख सकते हैं.
Credit: Getty
इसके लिए iPhone यूजर्स एक खास प्रोसेस को फॉलो कर रहे हैं. हालांकि ये कोई टेक्निकल खामी है या कुछ और है, इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Credit: Getty
WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी को बनाएं रखने के लिए Meta कई फीचर्स देता है. यहां आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को भी हाइड कर सकते हैं.
Credit: Getty