29 Aug 2024
Credit: getty images
WhatsApp और Telegram दोनों ही कई दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. आज हम इन दोनों ऐप्स के फीचर्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि कौन सबसे बेहतर है.
Credit:getty images
WhatsApp में यूजर्स को बड़े ही सिंपल से इंटरफेस में ढेरों फीचर्स मिलते हैं. यह एक ट्रेडिशनल मैसेजिंग ऐप के काफी समान हैं. ऐसे में यह नए यूजर्स को जल्दी अट्रैक्ट करता है.
Credit: Getty images
Telegram में यूजर्स को ज्यादा कस्टमाइजेबल इंटरफेस मिलता है, जिसमें कई वेराइटी थीम और बैकग्राउंड्स हैं. यूजर्स अपनी पसंद से भी कस्टमाइज कर सकते हैं.
Credit: Getty images
WhatsApp कई तरह के फीचर देता है, जिसमें टेक्स्ट, वीडियो और ऑडियो कॉल का फीचर है. चैट में मल्टीमीडिया आदि को भी शेयर कर सकते हैं. इसमें End-to-End Encrypted की सुविधा मिलती है.
Credit: Getty images
Telegram पर एक बड़ा ग्रुप और चैनल्स बनाने का सपोर्ट है. यहां 2 लाख मेंबर्स को मिलाकर ग्रुप बना सकते हैं. यहां चैनल्स भी तैयार कर सकते हैं. हालांकि चैनल्स अब WhatsApp में भी है. यहां चैट कस्टमाइज कर सकते हैं.
Credit: Getty images
WhatsApp और Telegram पर मीडिया शेयरिंग का फीचर मिलता है. जहां व्हाट्सऐप में वीडियो क्वालिटी इंटरनेट कनेक्शन के अनुरूप एडजेस्ट हो जाता है. टेलीग्राम पर 2GB तक की फाइल शेयर कर सकते हैं.
Credit: Getty images
WhatsApp में End-to-End Encryption की सुविधा मिलती है, जिसका मतलब है कि यूजर्स के मैसेज और कॉल्स सिक्योर रहते हैं. यह सभी कम्युनिकेशन के लिए डिफॉल्ट है.
Credit: Getty images
Telegram की सिक्योरिटी को लेकर अलग एप्रोच है. हालांकि यह Secret Chats में इनक्रिप्शन की सुविधा देती है. रेगुलर चैट्स क्लाउड पर स्टोर होती हैं, जिसमें एंड टू एंड इनक्रिप्शन नहीं है.
Credit: Getty images
मैसेजिंग ऐप आजकल सिर्फ टेक्स्ट मैसेज तक सीमित नहीं है, ये कम्युनिकेशन का मॉडर्न रूप है. इसमें टेक्स्ट, वीडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट आदि को शेयर किया जा सकता है.
Credit: Getty images