WhatsApp का बड़ा ऐलान, अब इन फोन पर काम नहीं करेगा 

2 Dec 2024

Credit: Getty 

WhatsApp एक मैसेजिंग ऐप है, जिसकी पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. अब इस मैसेजिंग ऐप को लेकर नई जानकारी सामने आई है. 

WhatsApp का नया अपडेट

Credit: Getty 

WhatsApp 5 मई 2025 से पुराने iOS वर्जन से अपना सपोर्ट हटाने जा रहा है. इसकी वजह से कई हैंडसेट पर असर पड़ेगा. 

पुराने वर्जन से हटेगा सपोर्ट 

Credit: Getty 

WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने बताया है कि आने वाले समय में iOS 15.1 और उससे पुराने वर्जन पर से सपोर्ट रिमूव हो जाएगा. 

यहां से मिली है जानकारी 

Credit: Getty 

WhatsApp के इस ऐलान के बाद पुराने हैंडसेट जैसे iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus पर काम नहीं करेगा. इनका लास्ट अपडेट iOS 12.5.7   है. 

यहां देखें पुराने हैंडसेट की लिस्ट

Credit: Getty 

WhatsApp के द्वारा आने वाले समय में जिन हैंडसेट से सपोर्ट रिमूव किया जाएगा, उन हैंडसेट को करीब 10 साल पहले लॉन्च किया था.

10 साल पहले हुए लॉन्च

Credit: Getty 

पुराने हैंडसेट को छोड़कर बाकी iPhone पर WhatsApp पहले की तरह काम करता रहेगा. जिन पुराने iPhone पर से सपोर्ट हटने जा रहा है, उनको कंपनी ने अलर्ट जारी कर चुकी है.

अन्य हैंडसेट पर असर नहीं 

Credit: Getty 

WhatsApp की तरफ से इसके लिए 5 महीने का समय दिया गया है. ऐसे में यूजर्स अपने बैकअप आदि को क्रिएट कर सकते हैं.

दिया 5 महीने का टाइम 

Credit: Getty 

iPhone यूजर्स इस परेशानी से बचाव के लिए अपने हैंडसेट को लेटेस्ट iOS के साथ अपडेट कर सकते हैं. कई हैंडसेट के लिए अपडेट को किया बंद किया जा चुका है.

कैसे बचाएं हैंडसेट?  

Credit: Getty 

मौजूदा समय में WhatsApp iOS 12 और उससे बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. 

इस वर्जन पर मिलेगा सपोर्ट 

Credit: Getty