इतनी थी कीमत
Apple आज अपने एक बड़े इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, जिसका नाम ‘Wonderlust’ है. इस दौरान iPhone 15 लाइनअप से पर्दा उठाया जाएगा. क्या आप जानते हैं कि फर्स्ट जनरेशन iPhone कब लॉन्च हुआ था. आइए उसकी कीमत और फीचर्स जानते हैं.
Steve Jobs ने 16 साल पहले 9 जनवरी, 2007 को सैन फ्रांसिस्को में मैकवर्ल्ड 2007 सम्मेलन में फर्स्ट जनरेशन iPhone पेश किया था. Apple से पहले मार्केट में कीपैड वाले बटन आया करते थे.
iPhone से पहले सैमसंग ब्लैकजैक और ब्लैकबेरी 8800 में फ्रंट साइड पर नीचे की तरफ कीबोर्ड और ऊपर की तरफ स्क्रीन दी जाती थी. फर्स्ट आईफोन में एक बड़ी स्क्रीन मिली थी, जिसमें कीपैड या कीबोर्ड नहीं था.
फर्स्ट जनरेशन iPhone में EDGE या 2G वायरलेस की कनेक्टिविटी मिलती थी. उस फोन में काफी स्लो स्पीड मिलती थी, जो आज के समय में काफी कम थी.
फर्स्ट जनरेशन iPhone में 3.5 Inches का डिस्प्ले था, जो टच स्क्रीन के साथ आता है. आजकल आने वाले 6.7 inch के डिस्प्ले से काफी छोटा था.
स्लीक बॉडी और उस समय आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन में App Store नहीं दिया जाता था. फोन में प्री इंस्टॉल ऐप्स मिलते थे.
फर्स्ट जनरेशन iPhone में ब्लैक थीम वॉलपेपर का इस्तेमाल किया था, जिसे बदला नहीं जा सकता था.
फर्स्ट जनरेशन iPhone की लॉन्चिंग के दौरान कीमत $499 थी, जिसे वर्तमान में इंडियन रुपये में कंवर्ट करेंगे तो 41,409 रुपये होंगे.
फर्स्ट जनरेशन iPhone के सील पैक डिवाइस को हाल ही में करोड़ रुपये में नीलाम किया जा चुका है. हाल ही में एक फर्स्ट जनरेशन डिवाइस को USD 190,373, (करीब 1,57,98,617 रुपये) में नीलाम किया था.