ये होता है सबसे सही टाइम
Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर 15 जुलाई से सेल शुरू हो रही है. इस सेल में आप विभिन्न स्मार्टफोन्स को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं, लेकिन क्या ये सही वक्त है?
ये सवाल आपको एक नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले सोचना चाहिए. तमाम कंपनियां हर एक से दो महीनों पर एक नया मॉडल लॉन्च कर देती हैं.
तो क्या आप हर महीने अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदेंगे. वहीं फ्लैगशिप मॉडल्स की बात करें, तो भी कंपनी हर साल नए फोन्स लॉन्च करती हैं. ऐसे में आपको एक स्मार्टफोन कब खरीदना चाहिए.
दरअसल, कई लोगों को नए स्मार्टफोन्स के लॉन्च होते ही अपना मौजूदा फोन पुराना लगने लगता है. हालांकि, ये फोन उनके तमाम काम को आसानी से कर रहा होता है, लेकिन फिर भी लोग नया फोन खरीदते हैं.
नया फोन खरीदते वक्त आपको कुछ सवाल खुद से करने चाहिए. जैसे क्या आपका फोन तीन साल से ज्यादा पुराना है और उसे सॉफ्टवेयर अपटेड मिलना बंद हो चुका है.
क्या आपका फोन बार-बार हैंग होता है और आप इस पर अपने रोजमर्रा के काम नहीं कर कर पा रहे हैं. अगर इन सब सवालों के जवाब हां हैं, तो आपको नया स्मार्टफोन खरीदना चाहिए.
इतना ही नहीं अगर फोन टूट या खराब हो गया है, तो भी एक नया फोन आपकी जरूरत हो सकता है. सिर्फ नए मॉडल के लॉन्च हो जाने की वजह से आपको अपना फोन अपग्रेड नहीं करना चाहिए.
सेल में नए स्मार्टफोन खरीदना कई बार फायदे का सौदा साबित होता है. ना सिर्फ सेल में आपको डिस्काउंट का फायदा मिलता है, बल्कि आप दूसरे बेनिफिट्स भी हासिल कर सकते हैं.
इसमें एडिशनल एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI शामिल हैं. इन दोनों ही स्थिति में आप नए फोन के बजट को (EMI में बदलकर या एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर) कम कर सकते हैं.