कब खरीदना चाहिए नया AC? जब पुराने में दिखने लगें ये 5 साइन

17 Mar 2025

आपको कब एक नया AC खरीदना चाहिए और पुराने वाले को बदल देना चाहिए. ये सवाल बहुत से लोगों के मन में आता है, लेकिन इसका जवाब क्या है?

कब खरीद लेना चाहिए नया AC?

Credit: AI Image

आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे. आपका पुराना AC कुछ लक्षण दिखाता है, जिसके बाद आपको नए AC पर स्विच कर लेना चाहिए. 

दिखेंगे कुछ लक्षण 

Credit: AI Image

अगर आपका पुराना AC बार-बार खराब हो रहा है, तो आपको एक नई यूनिट खरीदने पर विचार करना चाहिए. क्योंकि AC की रिपेयर कॉस्ट काफी ज्यादा आती है. 

बार-बार खराब होना 

Credit: AI Image

ऐसे में पुराने AC को बार-बार बनवाने से बेहतर है कि आप उसे एक्सचेंज कर दें. संभव है कि एक्सचेंज में आपको ज्यादा बेहतर डील मिल जाएगी. 

कर सकते हैं एक्सचेंज 

Credit: AI Image

अगर AC बहुत स्लो कूलिंग करता है और एयर फ्लो भी कमजोर है, तो इसका मतलब है कि सामान्य कूलिंग के लिए देर तक AC यूज करना होगा. 

स्लो कूलिंग

इसकी वजह से बिजली का बिल ज्यादा आएगा. कई अन्य वजहों से भी बिल ज्यादा आ सकता है. अगर आपका बिजली बिल ज्यादा बढ़ रहा है, तो आपको नया AC खरीदना चाहिए.

बिजली का बिल ज्यादा आना 

हालांकि, इसका भी ध्यान रखें कि बिजली का बिल उसके इस्तेमाल पर निर्भर करता है. अगर आप ज्यादा यूज करेंगे, तो निश्चित तौर पर बिल ज्यादा आएगा. 

इस बात का रखें ध्यान 

इसके अलावा अगर आपके AC की उम्र 10 साल से ज्यादा हो चुकी है, तो आप उसे बदल सकते हैं. वैसे तो कुछ यूनिट्स 15 साल तक काम करती है. 

10 साल उम्र हो गई है, तो बदल दें

मगर 10 साल के बाद आपको सुरक्षा कारणों से AC को बदल देना चाहिए. इसके अलावा अगर आपके AC से ज्यादा आवाज और बदबू आ रही है, तो आपको उसे बलना चाहिए. 

आने लगी हो ज्यादा आवाज