कौन-सा फोन यूज करते हैं बॉबी देओल? एक तस्वीर ने खोला राज

30 Dec 2023

इन दिनों बॉबी देओल काफी चर्चा में हैं. खासकर अपनी हालिया मूवी 'Animal' के बाद वो खबरों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर लोग बॉबी देओल के बारे में बहुत कुछ सर्च कर रहे हैं.

चर्चा में है बॉबी देओल 

कई लोग सेलिब्रिटीज के बारे में बहुत कुछ जानने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही बॉबी देओल के साथ भी हो रहा है. हाल में उनकी एक फोटो में उनके फोन का खुलासा हुआ है. 

फोन का हुआ खुलासा

सोशल मीडिया पर बॉबी देओल की एक फोटो आई है, जिसमें उनके हाथ में फोन दिख रहा है. फोटो में दिख रहा हैंडसेट Apple का iPhone है.

हाथ में दिख रहा फोन

उनके हाथ में दिख रहा फोन iPhone 15 Pro या iPhone 15 Pro Max हो सकता है. बॉबी के हाथ में मौजूद हैंडसेट नैचुरल टाइटैनियम है. 

कौन-सा फोन मौजूद है? 

दोनों ही फोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. इन दोनों के फीचर्स में ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन स्क्रीन साइज का अंतर है. दोनों ही चार कलर ऑप्शन में आते हैं.

चार कलर में मिलता है फोन

iPhone 15 Pro में 6.1-inch की Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. वहीं iPhone 15 Pro Max में 6.7-inch का डिस्प्ले मिलता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

इसमें आपको A17 Pro प्रोसेसर मिलता है. प्रो वेरिएंट में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB में आता है. जबकि प्रो मैक्स 256GB से 1TB तक के ऑप्शन में आता है. 

दमदार प्रोसेसर मिलता है

iPhone 15 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP के टेलीफोटो लेंस मिलते हैं. 

कैमरा सेटअप कितना है? 

iPhone 15 Pro Max में भी चार कैमरा मिलते हैं. दोनों ही 12MP के सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं. प्रो वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि मैक्स वेरिएंट 1,59,900 रुपये से शुरू होती है.

कितनी कितनी है?