02 July 2024
Apple CEO Tim Cook कौन सा फोन यूज करते हैं. कई लोगों का ये सवाल रहता है. हाल में ही टिम कुक ने अपने फोन के बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने फोन, लैपटॉप और टैबलेट सभी के बारे में जानकारी दी है. ये सभी बातें उन्होंने Safwan AhmedMia से बातचीत में बताई है.
टिम कुक ने बताया कि वो iPhone 15 Pro Max इस्तेमाल करते हैं. कुक ने कहा कि उन्हें ये फोन बहुत पसंद है और उसे हमेशा अपने साथ रखते हैं.
स्पेशल वीडियोज बनाने के लिए वो इस फोन का इस्तेमाल करते हैं. टिम कुक ने बताया कि इसके अलावा ऐपल एयरपॉड्स यूज करते हैं.
वहीं iPad के सवाल पर टिम ने बताया कि वो iPad Pro 13-inch इस्तेमाल करते हैं. ये एक पावरफुल डिवाइस है.
Tim Cook ने बताया कि वो MacBook Air और MacBook Pro दोनों का इस्तेमाल करते हैं. ये पूरी तरह से जरूरत पर निर्भर करता है.
हालांकि, उन्हें MacBook Air इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा पसंद है. टिम कुक ने सभी जानकारी हाल में पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में बताई है.
बता दें कि iPhone 15 Pro Max ऐपल का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है. इसमें 6.7-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है.
ये हैंडसेट A17 Pro चिप के साथ आता है. इसमें 48MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलता है. इसकी कीमत भारत में 1,48,900 रुपये है.