iPhone नहीं इस कंपनी का फोन चलाते हैं Bill Gates, सामने आया वीडियो

22 Mar 2025

Microsoft के पूर्व CEO और को-फाउंडर Bill Gates कौन-सा स्मार्टफोन यूज करते हैं. कई बार लोगों के मन में ऐसे सवाल आते हैं.

कौन-सा फोन करते हैं यूज? 

हाल में ही बिल गेट्स के फोन को स्पॉट किया गया है. वैसे तो बिल गेट्स के फोन के बारे में आपको इंटरनेट पर बहुत ज्यादा जानकारी मिल जाएगी.

इंटरनेट पर भी है जानकारी 

Microsoft को-फाउंडर बिल गेट्स इस वक्त भारत में हैं. हाल में ही उन्हें सचिन तेंदुलकर के साथ देखा गया है. दोनों बड़ा पाव खाते हुए नजर आए हैं. 

इस वक्त भारत में हैं मौजूद 

बिल गेट्स को इस हफ्ते मुंबई में अपने स्मार्टफोन के साथ स्पॉट किया गया है. वो एक कार में बैठे अपने फोन को यूज करते हुए दिख रहे हैं. 

सामने आया वीडियो 

बिल गेट्स को इस हफ्ते मुंबई में अपने स्मार्टफोन के साथ स्पॉट किया गया है. वो एक कार में बैठे अपने फोन को यूज करते हुए दिख रहे हैं. 

सामने आया वीडियो 

ये स्मार्टफोन iPhone नहीं है. बल्कि एक Samsung फोन है. उनके हाथ में Samsung Fold स्मार्टफोन दिख रहा है. हालांकि, इसका मॉडल कन्फर्म नहीं है.

सैमसंग का फोन कर रहे यूज 

पहले भी कई रिपोर्ट्स आई हैं जिसमें Bill Gates के पास फोल्डिंग फोन को स्पॉट किया गया है. रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि उनके पास Galaxy Z Fold 4 है. 

कौन-सा फोन है? 

वैसे तस्वीर में दिख रहे Bill Gates के फोन का मॉडल नंबर कन्फर्म करना मुश्किल है. क्योंकि Samsung Galaxy Z Fold सीरीज के फोन्स में ज्यादा अंतर नहीं है.

मॉडल बताना थोड़ा मुश्किल 

ये भी हो सकता है कि बिल गेट्स के पास Samsung Galaxy Z Fold 6 हो. क्योंकि Fold 4 वाली रिपोर्ट्स काफी पुरानी हैं.

लेटेस्ट मॉडल हो सकता है 

Samsung का ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको तमाम AI फीचर्स मिलते हैं, जिस मामले में iPhone पिछड़ गया है.

दमदार फीचर्स के साथ आता है