कौन और चला रहा है आपका FB अकाउंट?

कई बार हमारा Facebook अकाउंट कोई और चला रहा होता है जिसके बारे में हमें ही जानकारी नहीं होती है. 

अगर कोई और आपका Facebook अकाउंट चला रहा है तो वो आपके पर्सनल मैसेज को भी पढ़ सकता है. 

अगर आपको भी लगता है कि कोई और आपके फेसबुक अकाउंट को चला रहा है तो आप इसका पता आसानी से लगा सकते हैं. 

आपको चेक करना होगा किन डिवाइस में आपका Facebook अकाउंट लॉगिन है. इसकी सुविधा कंपनी देती है. 

इसके लिए आपको अपने फोन पर फेसबुक अकाउंट को ओपन करना होगा. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर स्क्रीन पर मौजूद थ्री-लाइन आइकन पर क्लिक करें. 

इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करके सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा. इस पर टैप कर दें. इसमें आपको Password and Security का भी एक ऑप्शन मिलेगा.

 इस पर टैप करें. यहां पर आपको लॉगिन डिवाइस का ऑप्शन मिलेगा. इसमें सी ऑल ऑप्शन से आप सभी लॉगिन डिवाइस की लिस्ट देख सकते हैं. 

यानी अगर किसी मोबाइल में आपका फेसबुक अकाउंट लॉगिन है तो उसकी जानकारी दी जाती है. इसमें आपको लगता है कि कोई डिवाइस आपका नहीं है तो उसको हटा दें. 

टेक की खबरें पढ़ें यहां...