AC ऑन करने से पहले करा लें ये 5 जरूरी काम, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

24  Mar 2025

Credit: Getty

तेज गर्मी वाले दिन आ रहे हैं, ऐसे में बहुत से लोग अपने घर, ऑफिस आदि की AC चलाते हैं. इस दौरान कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं, जिसकी वजह से वह खराब भी हो जाता है. 

आने वाली हैं तेज गर्मी

Credit: Getty

आज आपको AC यूजर्स को कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने AC से सालों-साल तक अच्छी कूलिंग पा सकते हैं. 

जान लें ये जरूरी बातें 

Credit: Getty 

सर्दियों के बाद गर्मियां आती हैं और लगभग सभी लोगों के घरों की AC सर्दियों में बंद रहती हैं और करीब 5-6 महीने बंद रहने के बाद इन AC को ऑन किया जाता है. 

कई दिनों से बंद है AC

Credit: Getty 

इस दौरान बहुत से लोग AC की सर्विसिंग कराए बिना उसे ऑन कर देते हैं. यह गलती आपके AC  को खराब कर सकती है. जानते हैं कि AC की सर्विसिंग क्यों जरूरी होती है. 

खराब हो सकती है AC 

Credit: Getty 

लंबे समय तक AC बंद रहने की वजह से AC के फिल्टर्स और कॉइल के ऊपर गंदगी जम जाती है. ऐसे में इनको क्लीन करना जरूरी होता है, क्लीनिंग नहीं कराने पर AC कूलिंग कॉइल लीक हो सकती है. ऐसे में AC के गैस खत्म हो जाएगी.

फिल्टर्स- कॉइल हो जाती हैं जाम 

AC लंबे समय तक बंद रहने की वजह से उसमें नमी की वजह से बैक्टीरिया आदि पनप जाते हैं. ऐसे में सर्विसिंग कराकर आप उनको क्लीन कर सकते हैं. सर्विसिंग ना कराने पर वह आपको बीमार कर सकते हैं.

बैक्टीरिया का खतरा 

Credit: AI Image

लंबे समय से बंद पड़े AC को अगर बिना सर्विसिंग के चलाने शुरू कर देंगे तो आपके AC की कूलिंग खराब हो सकती है. ऐसे में आपको कूलिंग ठीक कराने के लिए 5-10 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. 

 कूलिंग में प्रॉब्लम 

Credit: AI Image

लंबे समय तक बंद पड़े AC में कई बार जंग लग जाती हैं या फिर उनका कोई तार कट सकता है.ऐसे में किसी भी AC को शुरू करने से पहले उसकी सर्विसिंग करा लें. 

इलेक्ट्रिकल-मैकेनिकल फेलियर

Credit: AI Image

लंबे समय से बंद पड़े AC को बिना सर्विसिंग के ऑन कर देते हैं, तो कूलिंग कैपिसिटी घट सकती है. इससे कंप्रेसर पर प्रेशर बढ़ेगा और इसके बाद बिजली बिल में भी इजाफा देखने को मिलेगी.

बढ़ सकता है बिजली बिल 

Credit: AI Image

AC की सर्विसिंग ना कराने पर ज्यादा डस्ट और ल्यूब्रिकेशन की कमी की वजह से कंप्रेसर पर दबाव पड़ेगा, ऐसे में वह कंप्रेसर खराब हो सकता है. उसके रिपेयरिंग में काफी खर्चा भी आ सकता है. 

खराब हो सकता है कंप्रेसर 

Credit: AI Image