smartphone unsplash 10

+91 से ही क्यों शुरू होता है फोन नंबर? क्या है इसके पीछे की कहानी? 

AT SVG latest 1

03 Dec 2023

smartphone unsplash 9

आपने कभी सोचा है कि भारत में सभी नंबर्स के आगे +91 कोड क्यों लिखा होता है. इस कोड को कंट्री कोड कहते हैं, लेकिन भारत को +91 कोड ही क्यों मिला है.

भारत को +91 कोड ही क्यों मिला

smartphone unsplash 8

इसके लिए हमें कंट्री कोड के सिस्टम को समझना होगा. कंट्री कॉलिंग कोड या कंट्री डायल-इन कोड का यूज टेलीफोन नंबर प्रीफिक्स के तौर पर यानी फोन नंबर के आगे होता है. 

कंट्री कोड क्या होता है? 

smartphone unsplash 6

कंट्री कोड इंटरनेशनल टेलीफोन नंबरिंग प्लान का हिस्सा है. इनका इस्तेमाल एक देश से दूसरे देश में कालिंग के लिए यूज किया जाता है. अपने देश में ये कोड ऑटोमेटिक लग जाता है. 

क्यों होता है यूज? 

smartphone unsplash 7

जहां भारत के लिए +91 कोड का इस्तेमाल होता है. वहीं पाकिस्तान का कंट्री कोड +92 है. इस कोड को इंटरनेशनल सब्सक्राइबर्स डायलिंग भी कहा जाता है. 

पाकिस्तान का कोड क्या है? 

smartphone unsplash 5

इन कोड्स को इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) जारी करता है. ये एक स्पेशल एजेंसी है, जो यूनाइटेड नेशन्स का हिस्सा है. इसकी शुरुआत 17 मई 1865 में हुई थी. 

कौन देता है ये नंबर? 

smartphone unsplash 2

उस वक्त इस एजेंसी का नाम इंटरनेशनल टेलीग्राफ यूनियन था. ये एजेंसी इन्फॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े मुद्दों पर काम करती है. 

ITU क्या है? 

smartphone unsplash 4

इसका हेडक्वार्टर जेनेवा में है. इस यूनियन का हिस्सा कुल 193 देश हैं. कंट्री कोड जारी करना इस एजेंसी के तमाम काम में से एक है.

कितने देश हैं शामिल? 

cropped smartphone hack unsplash new

किस देश को कौन सा कोड मिलेगा, ये उसके जोन और नंबर के आधार पर तय होता है. भारत 9वीं जोन का पहला देश है, इसलिए यहां का कोड +91 है. 

कैसे मिलता है कोड? 

smartphone unsplash 1

9वें जोन में ज्यादातर मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया के देश शामिल हैं. तुर्कि का कोड +90 है, वहीं पाकिस्तान का +92, अफगानिस्तान का +93 और श्रीलंका का +94 है.

दूसरे देशों का कोड क्या है?