01 Nov 2024
रूस ने Google पर काफी बड़ा फाइन लगाया है. कंपनी पर 20 डेसिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. ये रकम इतनी बड़ी है कि इसके लिए आपको 20 के पीछे 33 जीरो लगाने होंगे.
रूस की एक अदालत ने YouTube पर ये जुर्माना लगाया है, जो गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का हिस्सा है. ये जुर्माना रूसी चैनल्स को ब्लॉक करने की वजह से लगाया गया है.
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद YouTube ने रूस की सरकारी मीडिया चैनल्स को ब्लॉक कर दिया था, जिसके बाद ये जुर्माना लगाया गया है.
ये जुर्माना इतना बड़ा है कि पूरी दुनिया की GDP भी इसके सामने छोटी रकम हो जाती है. अदालत ने माना कि गूगल ने रूसी चैनल्स को ब्लॉक करके नियमों का उल्लंघन किया है.
कोर्ट ने गूगल को तुरंत ही इन चैनल्स को रिस्टोर करने के लिए कहा है. अगर YouTube ऐसा नहीं करता है, तो 9 महीने के बाद हर दिन जुर्माना दोगुना होगा.
इस पूरे मामले की शुरुआत मार्च 2022 में होती है. जब YouTube ने कई रूसी चैनल्स पर ग्लोबल बैन लगा दिया. इसके पीछे कंपनी ने अपनी पॉलिसी का हवाला दिया था.
YouTube ने 1000 से ज्यादा ऐसे चैनल्स पर भी कार्रवाई की थी, जो यूक्रेन पर रूस के हमले का समर्थन कर रहे थे. साथ ही 15 हजार वीडियो भी रिमूव किए.
दुनियाभर में बैन करने से पहले ही यूरोप में रूस की सरकारी मीडिया चैनल्स को बैन कर दिया गया था. रूस पहले भी गूगल पर फाइन लगा चुका है.
2020 से गूगल पर हर दिन 100,000 रूबल का जुर्माना रूस की सरकारी मीडिया को ब्लॉक करने के लिए लगाया था. रूस में अभी भी YouTube काम करता है.