WhatsApp का बड़ा एक्शन, 30 दिन में बैन किए 84 लाख भारतीय अकाउंट्स

21 Feb 2025

वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म ने महज 30 दिन में 84 लाख अकाउंट्स को बैन किया है.

30 दिन में हुए बैन 

ये कदम वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta ने उठाया है. इन अकाउंट्स को स्कैम, मिस इंफॉर्मेशन और गैरकानूनी एक्टिविटी की वजह से बैन किया गया है. 

क्यों किया गया बैन?

दरअसल, भारतीय IT नियमों के अनुपालन के लिए कंपनियां हर महीने ऐसी कार्रवाई करते हैं. वॉट्सऐप भारत में एक महत्वपूर्ण इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है.

पॉपुलर है ये प्लेटफॉर्म 

इस प्लेटफॉर्म का कई लोग गलत इस्तेमाल भी करते हैं. ऐसे अकाउंट्स जो स्कैम, गलत जानकारी या गैरकानूनी काम करते हैं, उन्हें कंपनी ब्लॉक करती है.

हर महीने कंपनी करती है कार्रवाई

मेटा की लेटेस्ट ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच WhatsApp ने 84.5 लाख अकाउंट्स को बैन किया है. 

कितने अकाउंट हुए ब्लैक? 

ये सभी अकाउंट्स भारतीय हैं. नियमों के उल्लंघन की वजह से 16.6 लाख अकाउंट्स को बैन किया गया है. कंपनी ने 16 लाख अकाउंट्स अपनी कार्रवाई के तहत बैन किया है. 

अगल-अगल वजह से हुए हैं बैन 

वहीं अन्य अकाउंट्स को लोगों की शिकायत और अन्य जांच के बाद बैन किया गया है. कई अकाउंट्स को वॉट्सऐप पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से बैन किया है. 

यूजर्स भी करते हैं शिकायत 

इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके बल्क मैसेज या ऑटोमेटेड मैसेज करने वाले यूजर्स को बैन किया गया है. वहीं स्पैमिंग करने वाले यूजर्स ब्लॉक हुए हैं. 

आप भी हो सकते हैं ब्लॉक 

अगर आप चाहते हैं कि आपका WhatsApp अकाउंट बैन ना हो, तो इसके लिए आपको स्पैम, बल्क मैसेजिंग या गलत जानकारी शेयर करने से बचना चाहिए.

ना करें ये गलतियां