Trump के टैरिफ से क्या महंगे हो जाएंगे iPhones? भारत पर क्या होगा असर 

07 Mar 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कही है. इस ऐलान के साथ ही ट्रंप ने चीन, ब्राजील और भारत की आलोचना भी की है.

ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ दांव

अमेरिका से आयात होने वाले प्रोडक्ट्स पर भारत में ज्यादा टैक्स लगता है. खासकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर इसका असर दिखता है, जिसका ट्रंप विरोध करते हैं. 

भारत लगाता है ज्यादा टैक्स- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद से बाजार में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कई लोगों का सवाल है कि क्या इससे iPhone महंगे हो जाएंगे. 

महंगे हो जाएंगे स्मार्टफोन 

हालांकि, ट्रंप ने किसी खास प्रोडक्ट या सेगमेंट पर टैरिफ लगाने को लेकर जानकारी नहीं दी है. इससे ये साफ नहीं है कि इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स पर क्या असर होगा. 

अभी स्थिति साफ नहीं है 

भारतीय बाजार में बने इलेक्ट्रॉनिक गुड्स प्रमुख आइटम हैं, जिसे अमेरिकी बाजार में इंपोर्ट किया जाता है. इसकी वजह से ऐपल जैसे ब्रांड भारत में मैन्युफैक्चरिंग करते हैं. 

भारत एक प्रमुख बाजार है 

पहले ऐपल चीन में मैन्युफैक्चरिंग करता था, लेकिन चीन के साथ अमेरिका के बढ़ते टकराव को देखते हुए कंपनी ने अपनी कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को भारत में शिफ्ट किया है.

चीन से भारत में शिफ्ट हुई कंपनी

रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चर्रस को ट्रंप के टैरिफ हाइक का नुकसान होने की संभावना कम है. इसकी वजह भारत का एक सस्ता मैन्युफैक्चरिंग मार्केट होना है. 

प्रभाव पड़ने की उम्मीद कम है

हालांकि, इसका असर तब ज्यादा होगा, जब भारत भी अमेरिका पर पहले से ज्यादा टैरिफ लगाने लगे. यानी अमेरिकी टैरिफ के जवाब में भारत टैक्स को और बढ़ा दे.

कब हो सकता है असर? 

इसकी वजह से ऐपल और सैमसंग जैसी कंपनियों की कॉस्ट पर असर पड़ सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेसिप्रोकल टैरिफ से देशों के बीच टकराव बढ़ता है. 

बढ़ सकती है कॉस्ट 

अगर कोई भी देश टैक्स को लेकर पीछे नहीं हटता है, तो ब्रांड्स पर इसका असर होता है. इसकी वजह से कंपनियों को प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ानी पड़ती हैं.

कीमत बढ़ा सकती हैं कंपनियां 

अगर अमेरिका और भारत ऐसी स्थिति में आते हैं, तो ऐपल के तमाम प्रोडक्ट्स पर असर पड़ सकता है. हालांकि, ऐसी परिस्थिति होने की संभावना कम है.

बढ़ेगा तनाव