दुनिया के करोड़ों कंप्यूटर हो जाएंगे 'कबाड़', खत्म होने वाला है सपोर्ट 

09 Jan 2025

माइक्रोसॉफ्ट के 10 साल पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 का सपोर्ट इस साल खत्म हो जाएगा. यानी कंपनी इसे अब कोई सपोर्ट नहीं देगी. 

खत्म होगा विंडोज 10 का सपोर्ट

इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट 14 अक्टूबर 2025 को खत्म होगा. इसका मतलब है कि दुनिया के करोड़ों कंप्यूटर्स को सिक्योरिटी अपडेट मिलना बंद हो जाएगा. 

ये है आखिरी तारीख 

ऐसा नहीं है कि आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं कर पाएंगे. आप काम तो कर सकेंगे, लेकिन इस पर आपको कोई अपडेट नहीं मिलेगा. 

क्या है सपोर्ट एंड का मतलब? 

इसका मतलब है कि आपका सिस्टम रिस्क जोन में होगा. इसकी वजह से किसी भी खामी का फायदा उठाकर हैकर्स आपको निशाना बना सकते हैं. 

हो सकते है हैक

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे यूजर्स को जल्द से जल्द नए विंडोज या फिर दूसरे ऑपरेटिंग सिस्मट पर अपडेट कर लेना चाहिए. 

तुरंत करना चाहिए अपडेट 

माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स Windows 10 के एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट प्रोग्राम को चुन सकते हैं. इसके तहत उन्हें एक साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलता रहेगा. 

खरीद सकेंगे एक साल का अपडेट

अगर आपके कंप्यूटर हार्डवेयर Windows 11 के लिए तैयार नहीं हैं, तो आप Linux या दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड कर सकते हैं.

क्या हैं विकल्प? 

Linux ही नहीं यूजर्स को Chrome OS Flex का ऑप्शन भी मिलता है. आप अपने पुराने लैपटॉप को क्रोम ओएस पर अपग्रेड कर सकते हैं. 

पुराना लैपटॉप हो जाएगा नया

Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में Windows 10 के एक्टिव यूजर्स की संख्या 80 करोड़ के आसपास है. जबकि Windows 11 यूजर्स की संख्या 43.5 करोड़ है. 

कितने लोग करते हैं यूज?