3 Jan 2024
Credit: AI Image
मुंबई की एक महिला अपनी बेटी के लिए खाना ऑर्डर कर रही थी, ऑर्डर के कुछ देर बाद ही फेक दिल्ली पुलिस पुलिस का कॉल आया.
Credit: AI Image
आखिर में महिला के साथ 1.5 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो गई. यहां आपको बताते हैं पूरा मामला.
Credit: AI Image
बुजुर्ग महिला बीते सप्ताह अमेरिका में रहने वाली बेटी को खाने का आइटम कुरियर का इंतजाम किया.
Credit: AI Image
इसके एक दिन बाद महिला को एक अनजान नंबर से कॉल आया, उसने कहा कि आपके फूड पैकेट में फूड के अलावा भी बहुत कुछ है.
Credit: AI Image
कॉलर ने बताया कि उस पैकेट में आपके आधार कार्ड के अलावा एक्सपायर्ड पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ट और कुछ गैर कानूनी आइटम मिले. यहां 2 हजार डॉलर भी मिले.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला के पास अलग-अलग लोगों को कॉल्स आने लगे और महिला को बताया कि वह सरकारी विभाग से कॉल्स कर रहे हैं.
Credit: AI Image
इसके बाद एक शख्स ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम से बोल रहे हैं, जो असल में साइबर स्कैमर्स थे.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला के साथ वीडियो कॉल हुई, फिर महिला को फर्जी डॉक्यूमेंट्स आदि दिखाए गए.
Credit: AI Image
यहां महिला को डराने के लिए फेक अरेस्ट वारेंट भी दिखाया गया. महिला को ये डॉक्यूमेंट देखने में असली लगे.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला से बैंक डिटेल्स आदि हासिल कर दी. इसके बाद महिला ने घबराहट में आकर 1.51 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए.
Credit: AI Image