cyber fraud New case in indiaITG 1735811404729

'मुंबई से खाना किया ऑर्डर, दिल्ली पुलिस का कॉल आया…' महिला से ऐसे ठगे 1.5 करोड़

AT SVG latest 1

3 Jan 2024

Credit: AI Image

woman loses moneyITG 1735811364539

मुंबई की एक महिला अपनी बेटी के लिए खाना ऑर्डर कर रही थी, ऑर्डर के कुछ देर बाद ही फेक दिल्ली पुलिस पुलिस का कॉल आया. 

खाना कर रही थीं डिलिवरी

Credit: AI Image

cyber frauds updateITG 1735811358288

आखिर में महिला के साथ 1.5 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो गई. यहां आपको बताते हैं पूरा मामला. 

1.5 करोड़ रुपये का चूना 

Credit: AI Image

cyber frauds case in IndiaITG 1735811353403

बुजुर्ग महिला बीते सप्ताह अमेरिका में रहने वाली बेटी को खाने का आइटम कुरियर का इंतजाम किया. 

बेटी को भेज रही थी

Credit: AI Image

cyber fraud News in IndiaITG 1735811348390

इसके एक दिन बाद महिला को एक अनजान नंबर से कॉल आया, उसने कहा कि आपके फूड पैकेट में फूड के अलावा भी बहुत कुछ है.

अनजान नंबर से कॉल 

Credit: AI Image

Top Seven Short term Course Ideas in 2025 5ITG 1735810807230

कॉलर ने बताया कि उस पैकेट में आपके आधार कार्ड के अलावा एक्सपायर्ड पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ट और कुछ गैर कानूनी आइटम मिले. यहां 2 हजार डॉलर भी मिले.

लगाए आरोप 

Credit: AI Image

cyber frauds updateITG 1735811358288

इसके बाद महिला के पास अलग-अलग लोगों को कॉल्स आने लगे और महिला को बताया कि वह सरकारी विभाग से कॉल्स कर रहे हैं.

महिला को किए कई कॉल्स  

Credit: AI Image

cyber frauds NewsITG 1735811356640

इसके बाद एक शख्स ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम से बोल रहे हैं, जो असल में साइबर स्कैमर्स थे.

फेक दिल्ली पुलिस

Credit: AI Image

Cyber thugITG 1735811362980

इसके बाद महिला के साथ वीडियो कॉल हुई, फिर महिला को फर्जी डॉक्यूमेंट्स आदि दिखाए गए.

शुरु हुई वीडियो कॉल

Credit: AI Image

woman loses moneyITG 1735811364539

यहां महिला को डराने के लिए फेक अरेस्ट वारेंट भी दिखाया गया. महिला को ये डॉक्यूमेंट देखने में असली लगे.

दिखाया फेक अरेस्ट वॉरेंट

Credit: AI Image

cyber frauds 2ITG 1735811351912

इसके बाद महिला से बैंक डिटेल्स आदि हासिल कर दी. इसके बाद महिला ने घबराहट में आकर 1.51 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए.

लगाया 1.5 करोड़ का चूना

Credit: AI Image