नोएडा की महिला को भारी पड़ा Amazon गिफ्ट, ऐसे लगा 51 लाख का चूना 

9 Mar 2025

Credit:AI Image

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां दिल्ली-NCR के बड़े शहर ग्रेटर नोएडा में रहने वाली महिला के साथ ठगी हो गई. महिला को बड़ी ही चालाकी से 51 लाख रुपये का चूना लगाया है.

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image

PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा की विक्टिम महिला के पास एक शख्स का मैसेज आया और आखिर में कई लाख रुपये का चूना लगा दिया. 

ग्रेटर नोएडा की महिला ठगी गईं

Credit: AI Image

आरोपी ने खुद को प्रोफेशनल इनवेस्टमेंट गाइड बताया. उसने कहा कि उसके पास इनवेस्टमेंट को लेकर 15 साल का एक्सपीयिरंस हैं.

बताया इनवेस्टमेंट प्रोफेशनल

Credit: AI Image

इसके बाद आरोपी ने विक्टिम महिला को एक ग्रुप जॉइन कराने को लेकर सहमत कर लिया. उस WhatsApp Group के अंदर पहले से बहुत से लोग मौजूद थे.

ग्रुप में हुईं सामिल 

Credit: AI Image

WhatsApp Group में मौजूद कई लोग मैसेज कर रहे थे, जिसमें दावा कर रहे थे कि उन्हें कई लाखों रुपये का फायदा हुआ है. 

ग्रुप में ढेरों वादे

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम महिला को बताया गया कि ग्रुप में मौजूद हर एक महिला के लिए Amazon गिफ्ट वाउचर है.

महिला को दिया Amazon Gift

Credit: AI Image

महिला Amazon में लॉगइन करने के बाद उस गिफ्त वाउचर को रिडीम कर लिया. इसके बाद विक्टिम के पास 1 हजार रुपये रिसीव हो गए.

महिला को मिले 

Credit: AI Image

इसके बाद विस्टिम महिला को इस ग्रुप पर यकीन हो गया. इसके बाद महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग और उससे होने वाली कमाई के बारे में बताया है.

महिला का जीता भरोसा

Credit: AI Image

विक्टिम महिला ने शुरुआती स्तर पर 50 हजार रुपये की इनवेस्टमेंट की. इस रकम को साइबर स्कैमर्स द्वारा प्रोवाइड कराए गए अकाउंट को में भेज दी. 

सबसे पहले लगाई इतनी रकम

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को एक मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने को कहा. यहां विक्टिम की इनवेस्टमेंट की गई रकम को दिखाया गया. 

मोबाइल ऐप कराया इंस्टॉल

Credit: AI Image

महिला को मोबाइल ऐप पर अच्छी रकम नजर आने लगी. इसके बाद महिला और ज्यादा रुपये कमाना चाहती थी. 

ऐप पर दिखने लगी रकम

Credit: AI Image

फिर विक्टिम महिला ने अपने पति और अन्य रिश्तेदारों से रुपये उधार मांगे और यहां लगा दिए.

रिश्तेदारों से मांगे उधार

Credit: AI Image

इस केस में विक्टिम महिला ने करीब 51.50 लाख रुपये इनवेस्टमेंट कर दिए और स्कैमर्स द्वारा बताए गए अकाउंट में रुपये भेज दिए.

इतने लाख का इनवेस्टमेंट 

Credit: AI Image