9 Mar 2025
Credit:AI Image
साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां दिल्ली-NCR के बड़े शहर ग्रेटर नोएडा में रहने वाली महिला के साथ ठगी हो गई. महिला को बड़ी ही चालाकी से 51 लाख रुपये का चूना लगाया है.
Credit: AI Image
PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा की विक्टिम महिला के पास एक शख्स का मैसेज आया और आखिर में कई लाख रुपये का चूना लगा दिया.
Credit: AI Image
आरोपी ने खुद को प्रोफेशनल इनवेस्टमेंट गाइड बताया. उसने कहा कि उसके पास इनवेस्टमेंट को लेकर 15 साल का एक्सपीयिरंस हैं.
Credit: AI Image
इसके बाद आरोपी ने विक्टिम महिला को एक ग्रुप जॉइन कराने को लेकर सहमत कर लिया. उस WhatsApp Group के अंदर पहले से बहुत से लोग मौजूद थे.
Credit: AI Image
WhatsApp Group में मौजूद कई लोग मैसेज कर रहे थे, जिसमें दावा कर रहे थे कि उन्हें कई लाखों रुपये का फायदा हुआ है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम महिला को बताया गया कि ग्रुप में मौजूद हर एक महिला के लिए Amazon गिफ्ट वाउचर है.
Credit: AI Image
महिला Amazon में लॉगइन करने के बाद उस गिफ्त वाउचर को रिडीम कर लिया. इसके बाद विक्टिम के पास 1 हजार रुपये रिसीव हो गए.
Credit: AI Image
इसके बाद विस्टिम महिला को इस ग्रुप पर यकीन हो गया. इसके बाद महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग और उससे होने वाली कमाई के बारे में बताया है.
Credit: AI Image
विक्टिम महिला ने शुरुआती स्तर पर 50 हजार रुपये की इनवेस्टमेंट की. इस रकम को साइबर स्कैमर्स द्वारा प्रोवाइड कराए गए अकाउंट को में भेज दी.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला को एक मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने को कहा. यहां विक्टिम की इनवेस्टमेंट की गई रकम को दिखाया गया.
Credit: AI Image
महिला को मोबाइल ऐप पर अच्छी रकम नजर आने लगी. इसके बाद महिला और ज्यादा रुपये कमाना चाहती थी.
Credit: AI Image
फिर विक्टिम महिला ने अपने पति और अन्य रिश्तेदारों से रुपये उधार मांगे और यहां लगा दिए.
Credit: AI Image
इस केस में विक्टिम महिला ने करीब 51.50 लाख रुपये इनवेस्टमेंट कर दिए और स्कैमर्स द्वारा बताए गए अकाउंट में रुपये भेज दिए.
Credit: AI Image